मुंबईः एक्ट्रेस तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर ने गर्ल चाइल्ड को एम्पावर्मेंट को सपोर्ट करने का बीड़ा उठाया है.
दोनों अभिनेत्रियों ने एनजीओ प्लान इंडिया के साथ इस मकसद के लिए जुड़ीं हैं.
तापसी ने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'मैं इस महान काम के साथ जुड़ने पर बहुत खुश हूं. लड़कियों को सशक्त करना, उन्हें पढ़ा लिखाकर आजाद बनाना, ऐसा कुछ है जिसे अभी करने की बहुत जरूरत है.'
कार्य में अपनी भूमिका निभाने के लिए, तापसी और भूमि दोनों ही कार्य के लिए कसम खाएंगी. काम को पूरा करने के लिए दोनों अभिनेत्री प्लान इंडिया एनजीओ की इवेंट में भी शामिल होंगी और बच्चों से बातचीत भी करेंगी. दोनों एनजीओ को इस काम के लिए कुछ रकम भी देंगी.
तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर करेंगी लड़कियों को सशक्त - प्लान इंडिया गर्ल चाइल्ड एम्पावरमेंट इनिशिएटिव
अपकमिंग फिल्म 'सांड की आंख' की दोनों लीड एक्ट्रेस तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर ने लड़कियों को सशक्त करने के लिए प्लान इंडिया एनजीओ के साथ काम करने का फैसला लिया है.
पढ़ें- 'सांड की आंख' की स्पेशल स्क्रीनिंग में मस्ती करती दिखीं तापसी-भूमि
भूमि ने तापसी की बात में जोड़ते हुए कहा, 'सांड की आंख भी लड़कियों और औरतों को सशक्त करने के बारे में हैं. मैं खुश हूं कि हम ऐसी किसी चीज का हिस्सा बने हैं जो सकारात्मकता और विकास का काम करती है.'
प्लान इंडिया का गर्ल चाइल्ड को बढ़ावा देने वाला इनिशिएटिव पलाडियम मॉल, मुंबई और 'सांड की आंख' का मिला जुला कदम है.
दोनों अभिनेत्री की अपकमिंग बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म 'सांड की आंख' दिवाली के मौके पर 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
TAGGED:
saand ki aankh