दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

तापसी पन्नू की अगली फिल्म 'लूप लपेटा' का ऐलान - ताहिर राज भसीन तापसी पन्नू लूप लपेटा

अभिनेत्री तापसी पन्नू की साल 2021 के लिए नई फिल्म की अनाउंसमेंट हो गई है. 'लूप लपेटा' टाइटल वाली आगामी फिल्म में ताहिर राज भसीन अभिनेत्री के साथ स्क्रीन साझा करते हुए नजर आएंगे.

ETVbharat
तापसी पन्नू की अगली फिल्म 'लूप लपेटा' का ऐलान, ताहिर राज भसीन साथ आएंगे नजर

By

Published : Feb 18, 2020, 12:08 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 5:13 PM IST

मुंबईः सोनी पिक्चर्स इंडिया और एलिप्सिस एंटरटेनमेंट ने अपनी नई फिल्म 'लूप लपेटा' की अनाउंसमेंट की है जिसमें अभिनेत्री तापसी पन्नू और अभिनेता ताहिर राज भसीन लीड रोल्स में नजर आएंगे.

जर्मन थ्रिलर फिल्म 'रन लोला रन' के ऑफिशियल बॉलीवुड रीमेक का निर्देशन आकाश भाटिया करने वाले हैं, फिल्म अगले साल 29 जनवरी को रिलीज होगी.

अभिनेत्री तापसी पन्नू ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर अपनी नई फिल्म की अनाउंसमेंट करते हुए तस्वीरें भी साझा की.

अभिनेत्री ने अपनी और ताहिर राज भसीन की तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा, 'मैं अच्छी स्क्रिप्ट्स की लालची हूं, और एक और मिल गई, सोनी पिक्चर्स इंडिया और एलिप्सिस एंटरटेनमेंट की 'लूप लपेटा' थ्रिलर-कॉमेडी @tahirrajbhasin के साथ रन लोला रन की अडेप्टेशन है @sonypicsindia @EllipsisEntt @tanuj_garg @atulkasbekar @vivekkrishnani @Aayush_BLM #आकाश भाटिया #लूप लपेटा.'

ओरिजिनल जर्मन थ्रिलर में फ्रांका पोटेन्टे (Franka Potente) ने लोला (Lola) और मोरिट्ज ब्लेब्त्रू (Moritz Bleibtreu) ने मान्नी (Manni) के लीड किरदार निभाए थे. फिल्म में मान्नी अपनी गर्लफ्रेंड लोला को कई मैसेजेस भेजता है, जो कि चोरी की ओर इशारा करती है और फिर सारा ड्रामा शुरू होता है.

पढ़ें- फिल्मफेयर 2020 : गुवाहाटी में हुआ सफल आयोजन, करण जौहर ने सीएम और पुलिस से कहा शुक्रिया

ताहिर राज और तापसी इन्हीं किरदारों के हिंदी रीमेक को निभाते हुए स्क्रीन पर नजर आएंगे. तापसी स्टारर थ्रिलर कॉमेडी अगले साल 29 जून को रिलीज होने वाली है.

इसके अलावा अभिनेत्री अभी अपनी एक और क्राइम-थ्रिलर 'हसीन दिलरुबा' की शूटिंग में बिजी हैं. साथ ही इस साल वह फीमेल इंडियन क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज की बायोपिक 'शाबाश मिथु' में भी नजर आएंगी.

वहीं ताहिर राज भसीन भी कबीर खान की स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म '83' में प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म में रणवीर सिंह लीड रोल में हैं, फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज हो रही है.

Last Updated : Mar 1, 2020, 5:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details