दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

तापसी ने शेयर की फोटो, बताया कोरोना से पहले सेट पर ऐसी थी जिंदगी - तापसी पन्नू लॉकडाउन

तापसी ने अपनी फिल्म 'गेम ओवर' का बिहाइंड द सीन फोटो शेयर किया और बताया कि उनकी जिंदगी कोविड-19 शुरू होने से पहले सेट पर किस तरह हुआ करती थी.

taapsee pannu, ETVbharat
तापसी ने शेयर की फोटो, बताया कोरोना से पहले सेट पर ऐसी थी जिंदगी

By

Published : May 27, 2020, 8:58 AM IST

मुंबई: अभिनेत्री तापसी पन्नू ने इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्म 'गेम ओवर' की एक तस्वीर को साझा किया है और पोस्ट के साथ लिखा है, 'कोविड-19 अटैक के पहले सेट पर की जिंदगी.'

पोस्ट में तापसी जमीन पर लेटी नजर आ रही हैं और उनके पैरों पर प्लास्टर चढ़ा है.

उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, 'जब गेम ओवर के क्लाइमेक्स के अंतिम चरण का समापन होने वाला था. कई हफ्तों तक मेरे पैरों पर यह प्लास्टर चढ़ा रहा. कई हफ्ते व्हील चेयर पर चलती रही. यह पोस्ट एक तरह से 'कोविड अटैक के पहले सेट पर जिंदगी' की तरह हो सकती है.'

फिल्म का निर्देशन अश्विन सरवनन ने किया है.

पढ़ें- बादशाह लेकर आए हैं नया सिंगल गाना 'टॉक्सिक', घर पर हुई है शूटिंग

लॉकडाउन के दौरान तापसी कई बार अपनी अब तक की फिल्मों के यादगार शॉट्स या बिहाइंड द सीन तस्वीरें सोशल मीडिया हैंडल पर साझा कर चुकी हैं.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details