मुंबई: अभिनेत्री तापसी पन्नू ने इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्म 'गेम ओवर' की एक तस्वीर को साझा किया है और पोस्ट के साथ लिखा है, 'कोविड-19 अटैक के पहले सेट पर की जिंदगी.'
पोस्ट में तापसी जमीन पर लेटी नजर आ रही हैं और उनके पैरों पर प्लास्टर चढ़ा है.
उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, 'जब गेम ओवर के क्लाइमेक्स के अंतिम चरण का समापन होने वाला था. कई हफ्तों तक मेरे पैरों पर यह प्लास्टर चढ़ा रहा. कई हफ्ते व्हील चेयर पर चलती रही. यह पोस्ट एक तरह से 'कोविड अटैक के पहले सेट पर जिंदगी' की तरह हो सकती है.'