दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'सांड की आंख' का टीजर रिलीज, शूटर दादियों के रूप में दमदार नज़र आईं तापसी और भूमि - Saand Ki Aankh teaser

तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर अभिनीत फिल्म 'सांड की आंख' का टीज़र रिलीज हो गया है. जिसमें तापसी और भूमि दमदार अंदाज में नज़र आ रही हैं. दिवाली पर रिलीज होने वाली यह फिल्म बागपत की शूटर दादी चंद्रो और प्रकाशी तोमर के जीवन पर आधारित है.

Saand Ki Aankh teaser

By

Published : Jul 11, 2019, 12:37 PM IST

मुंबई: तापसी पन्‍नू और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'सांड की आंख' का टीजर रिलीज हो गया है. जो काफी दमदार नज़र आ रहा है. यह फ‍िल्‍म बागपत की शूटर दादी चंद्रो और प्रकाशी तोमर के जीवन पर आधारित है. टीजर में दोनों दादियों के रोल में तापसी और भूमि नजर आ रही हैं.

एक मिनट 23 सेकंड के इस टीजर में तापसी और भूमि सांड की आंख में निशाना लगाती दिखाई दे रही हैं. टीजर निशानेबाजी में उनके मेडल जीतने की कहानी दिखाता है साथ ही परिवार के साथ हुए विरोध को भी बयां करता है.

लुक की बात करें तो चंद्रो तोमर और प्रकाशी के रोल में तापसी और भूमि दमदार नजर आ रही हैं. दोनों अभिनेत्रियां पहली बार पर्दे पर बुजुर्ग महिला का किरदार निभा रही हैं.

फिल्म में तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर के अलावा प्रकाश झा, विनित सिंह जैसे एक्टर भी दिखाई देंगे. इस फिल्म से स्क्रिप्ट राइटर तुषार हीरानंदानी बतौर डायरेक्टर डेब्यू कर रहे हैं. फिल्म को अनुराग कश्यप, रिलायंस एंटरटेनमेंट, निधि परमार अन्य मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म इसी साल दिवाली के मौके पर 25 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details