दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'सांड की आंख' का गाना 'बेबी गोल्ड' आउट, देसी अंदाज में नजर आईं तापसी-भूमि - सांड की आंख गाना बेबी गोल्ड

भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू स्टारर आगामी फिल्म 'सांड की आंख' का 'बेबी गोल्ड' नाम से नया देसी ट्रैक आज आउट हो गया है. जिसमें चंद्रों और प्रकाशी तोमर के किरदारों में दोनों अभिनेत्रियां अपनी सफलता का जश्न मनाती नजर आ रही हैं.

Saand Ki Aankh song Baby Gold

By

Published : Oct 18, 2019, 5:40 PM IST

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने शुक्रवार को अपनी आगामी फिल्म 'सांड की आंख' का नया देसी ट्रैक रिलीज किया है. जिसका नाम है 'बेबी गोल्ड'.

गाने को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए भूमि ने कैप्शन लिखा, "कोई कुछ भी कहे, कोई कुछ करे अरे मैं तो हूं टोटली सोल्ड सोल्ड सोल्ड# बेबीगोल्ड सॉन्ग आउट नाऊ !!"

गाने में तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर, चंद्रो और प्रकाशी तोमर के किरदारों में देसी अंदाज के साथ अपनी सफलता का जश्न मनाती दिखाई दे रहीं हैं.इससे पहले, निर्माताओं ने फिल्म के दो गाने 'उड़ता तीतर' और पार्टी नंबर 'वूमनिया' को रिलीज किया था.

Read More: 'सांड की आंख' के साथ होगा जियो मामी फिल्म फेस्टिवल का समापन

फिल्म का ट्रेलर पिछले महीने जारी किया गया था, जिसमें दर्शकों को बहादुर महिलाओं की दुनिया में ले जाया गया. जिन्होंने पुरुषों के वर्चस्व वाले समाज के साथ संघर्ष किया, ताकि अपनी बेटियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया जा सके और सभी बाधाओं के खिलाफ जीत हासिल की जा सके.

'सांड की आंख' को पहले ही राजस्थान में राज्य माल और सेवा कर (SGST) से छूट दे दी गई है.

निधि परमार और अनुराग कश्यप द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन तुषार हीरानंदानी ने किया है. फिल्म में प्रकाश झा, विनीत कुमार और शाद रंधावा भी अहम किरदारों में हैं. 'सांड की आंख' 25 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details