मुंबईः फिल्म 'मुल्क' के बाद एक्ट्रेस तापसी पन्नू और एस डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने अपनी नेक्स्ट फिल्म के लिए कोलैबोरेट किया है, हालांकि अगले प्रोजेक्ट का नाम अभी तय नहीं हुआ.
तापसी और अनुभव सिन्हा दोबारा इस फिल्म में करेंगे काम - anubhav sinha and taapsee pannu film mulk
एस फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा की कोर्टरूम ड्रामा सुपरहिट फिल्म 'मुल्क' के बाद एक बार फिर अभिनेत्री तापसी पन्नू और अनुभव सिन्हा साथ काम करेंगे.
taapsee
अनुभव सिन्हा ने रविवार को अपने ट्वीटर पर फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस की. अपकमिंग फ्लिक 6 मार्च, 2020 को सिल्वर स्क्रीन्स पर नजर आएगी.
फिल्ममेकर ने ट्वीट किया, "ग्यारह काफी शानदार अंक होता है और यह मेरी 11वीं फिल्म है और शायद सबसे मुश्किल भी. हमें दुआ देते रहिए. यह वाली इंडिया की औरतों को समर्पित हैं. मिलते हैं 6 मार्च, 2020 को."
पढ़ें- 'रश्मि रॉकेट' का फर्स्ट मोशन पोस्टर रिलीज, अलग अंदाज में नज़र आईं तापसी
फिल्म की कास्ट अभी उत्तर प्रदेश में है.अपनी फिल्म की तैयारियों की एक झलक पेश करते हुए, अभिनेत्री तापसी पन्नू लिखती हैं, "एक बार फिर.... यह वाला ऐसा कुछ है जो हमारे दिलों में सालो से उबल रहा था... जिसके लिए बोला जाना चाहिए सिनेमा का इस्तेमाल करते हुए उसे आवाज दी है."Last Updated : Sep 29, 2019, 9:36 PM IST