दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

पाकिस्तान में दिलीप कुमार के पुश्तैनी घर में अदा की गई नमाज-ए-जनाजा , PM इमरान ने जताया शोक - प्रधानमंत्री इमरा खान

दिग्गज भारतीय अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के पाकिस्तान के पेशावर में किस्सा खवानी बाजार इलाके में स्थित पुश्तैनी घर में बुधवार को बड़ी संख्या में लोगों ने गैबाना (सांकेतिक) नमाज-ए-जनाजा अदा की गई.

दिलीप कुमार
दिलीप कुमार

By

Published : Jul 7, 2021, 10:26 PM IST

पेशावर :दिग्गज भारतीय अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के पाकिस्तान के पेशावर में किस्सा खवानी बाजार इलाके में स्थित पुश्तैनी घर में बुधवार को बड़ी संख्या में लोगों ने गैबाना (सांकेतिक) नमाज-ए-जनाजा अदा की गई.

इसके अलावा उन्होंने दिवंगत अभिनेता की आत्मा की शांति के लिये फातिहा भी पढ़ा. कुमार का जन्म 11 दिसंबर 1922 को खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर में किस्सा खवानी बाजार इलाके में उनके पुश्तैनी घर में हुआ था. उनका वास्तविक नाम यूसुफ खान था.

ये भी पढे़ं :जानें, किस सुपरस्टार खान के सबसे करीब थे हिंदी सिनेमा के पहले 'खान' दिलीप कुमार

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी और प्रधानमंत्री इमरान खान समेत शीर्ष नेतृत्व ने कुमार के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें एक शानदार अभिनेता, एक विनम्र व्यक्ति तथा गौरवमयी हस्ती बताया.

कुमार का लंबी बीमारी के बाद बुधवार को मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया. पाकिस्तान ने 1998 में उन्हें अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'निशान-ए-इम्तियाज' से नवाजा था.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details