मुंबईः मोस्ट अवेटेड फिल्म 'साईरा नरसिम्हा रेड्डी' के मेकर्स ने बुधवार की शाम फिल्म का हिंदी ट्रेलर रिलीज किया. जिसमें सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और साउथ मेगास्टार चिरंजीवी लीड रोल्स में हैं. पीरियड ड्रामा फिल्म में इतिहास के योद्धा की अंजान कहानी को दर्शाया गया है.
साईरा नरसिम्हा रेड्डी ट्रेलर आउटः बहादुरी की सबसे बडी़ जंग के लिए हो जाइए तैयार - साईरा नरसिम्हा रेड्डी
देश के दो सबसे बड़े मेगास्टार अमिताभ बच्चन और चिरंजीवी की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'साईरा नरसिम्हा रेड्डी' का ट्रेलर सुपर एक्शन और ड्रामा से भरपूर ट्रेलर बुधवार की शाम लॉन्च हुआ.
साईरा नरसिम्हा रेड्डी की एपिक कहानी कुर्नूल आधारित फ्रीडम फाइटर उय्यालावाडा नरसिम्हा रेड्डी के बारे में हैं जिन्होंने ब्रिटिश के खिलाफ 1857 में विद्रोह किया था.
पढ़ें- सिल्वर स्क्रीन पर दिखेगा चिरजीवी और बिग-बी का जलवा!
एपिक ड्रामा में पहली बार बॉलीवुड और टॉलीवुड के दो बड़े सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और चिरंजीवी पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर साथ नजर आएंगे.
चिरंजीवी के बेटे राम चरण द्वारा प्रोड्यूस्ड फिल्म को सुरेंद्र रेड्डी ने डायरेक्ट की है. फिल्म इसी साल 2 अक्टूबर के दिन देश भर के सिनेमाघरों में तेलुगू, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी.