मुंबई : अभिनेता स्वप्निल जोशी उन लोगों के बारे में चिंतित हैं जो इस कठिन समय में बेरोजगार हैं. उन्होंने बेरोजगारों की मदद के लिए अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया.
इस चैनल के माध्यम से जो लोग कोरोना वायरस महामारी के कारण बेरोजगार हो गए हैं, वह नौकरी पा सकेंगे.
उन्होंने कहा, "बहुत से लोग ऐसे हैं जो बेरोजगार हो गए हैं।. उनके लिए एक दिन गुजारना भी मुश्किल हो गया है. इनमें से वह लोग अधिक प्रभावित हुए हैं, जो रोजाना कमा कर खाते थे. वह इस दौरान काम पाने में असमर्थ हैं. इसलिए इस मंच के माध्यम से जरुरतमंद लोग, जिसे दैनिक मजदूर या दैनिक काम करने वालों की जरुरत होगी उनसे जुड़ सकेंगे.