दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अपना नया यूट्यूब चैनल शुरू कर रहे हैं स्वप्निल जोशी - अपना नया यूट्यूब चैनल शुरू कर रहे हैं स्वप्निल जोशी

कोरोना वायरस के कारण चल रहे लॉकडाउन में अभिनेता स्वप्निल जोशी अपना नया यूट्यूब चैनल पिल्लू टीवी शुरू करने जा रहे हैं. जिस पर वह अपने व्यक्तिगत विषय कंटेंट को एक अगले स्तर पर ले जा रहे हैं.

Swwapnil joshi starts his new youtube channel
अपना नया यूट्यूब चैनल शुरू कर रहे हैं स्वप्निल जोशी

By

Published : May 11, 2020, 4:44 PM IST

मुंबई : अभिनेता स्वप्निल जोशी अपने नए यूट्यूब चैनल पिल्लू टीवी के साथ अपनी व्यक्तिगत विषय कंटेंट को एक अगले स्तर पर ले जा रहे हैं.

उन्होंने कहा, "एक अभिनेता के तौर पर मेरे इस सफर को सभी जानते हैं, लेकिन ऐसी कौन सी चीज है, जिनकी बदौलत मैं तीस साल से अधिक इस लंबे समय तक अपनेकाम को जारी रख पाया हूं, वह मेरा परिवार है.

अब एक पिता के तौर पर मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मेरे बच्चे आधुनिक व पारंपरिक दोनों ही मूल्यों के उचित समन्वय के साथ बड़े हुए."

वह आगे कहते हैं, "मैं वाकई में इस बात पर यकीन करता हूं कि एक देश के रूप में हमारी अपनी एक मजबूत संस्कृति और पारंपरिक मूल्य हैं, जिसने आज की आधुनिक व प्रगतिशील समाज की नींव रखी है और मैं अपने आप को खुशकिस्मत समझता हूं कि मैं अपने माता-पिता के साथ रहता हूं, जो यह सुनिश्चित करते हैं कि मेरे दोनों बच्चे -मायरा और राघव - उन मल्यों को आत्मसात करें, चाहें वह बात बड़ों की इज्जत करना हो या ईश्वर की आराधना करने के बारे में सीखना हो या जिम्मेदार बनने की हो.

वह एक मजेदार ढंग से इन सारी बातों को सीख रहे हैं. परिवार को खुश रखने का काम सिर्फ एक इंसान का नहीं है, यह एक सामूहिक प्रयास है और इसी तरह से पिल्लू टीवी का विचार आया."

पढ़ें- लॉकडाउन के कारण अपनी नाराज मां के करीब आईं माहिका, बंद थी बातचीत

स्वप्निल का मानना है कि इस चैनल में लोगों को उनकी पारिवारिक जिंदगी की झलकियां देखने को मिलेंगी.

(इनपुट-आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details