मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन की आगामी फिल्म अर्जुन पटियाला का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ. इस फिल्म में वह दिलजीत दोसांझ के साथ नजर आएंगी. वहीं कृति मानती हैं कि एक्टिंग जैसे प्रोफेशन में हर एक्टर को अपने इमोशन्स को स्विच ऑफ और स्विच ऑन करना पड़ता है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कृति ने कहा कि भले ही कोई आर्टिस्ट अपनी निजी जिंदगी में मुश्किल दौर से गुजर रहा हो लेकिन एक बार कैमरा ऑन हो जाने के बाद रियल इमोशन्स को स्क्रीन पर दिखना नहीं चाहिए. उन्होंने इंटरव्यू में कहा कि 'एक एक्टर के तौर पर हमारी जिंदगी में भी टेंशन और स्ट्रेस जैसी चीज़ें होती हैं.
पढ़ें- 'अर्जुन पटियाला' : ट्रेलर को फैन्स ने कहा ब्लॉकबस्टर, कृति ने तस्वीर शेयर कर जाहिर की खुशी
फिल्म लुका छुपी के दौरान मैं अपनी पर्सनल लाइफ में एक जटिल दौर से गुजर रही थी और उस समय मेरे लिए वर्क पर फोकस कर पाना चुनौतीपूर्ण था, जब आप अर्जुन पटियाला जैसी बेहद फनी फिल्म में काम करते हैं तो आपको अपने इन इमोशंस को पूरी तरह शटडाउन करना पड़ता है और ऐसे इंसान की तरह बर्ताव करना पड़ता जिसे जोक्स मारना और मजे करना पसंद है. ये कहीं ना कहीं आपके बाहरी और भीतरी द्वंद को दिखाता है.'
पढ़ें- Arjun Patiala Trailer: दिलजीत-कृति का ड्रामा, हटके है ये 245वीं पुलिसवाली पिक्चर