दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'दिल बेचारा' अभिनेत्री स्वस्तिका को आई सुशांत की याद, साझा किया अनसीन वीडियो - sushant singh rajput unseen dance video viral

सुशांत सिंह राजपूत के निधन को काफी वक्त हो गया. लेकिन सभी की यादों में वह अभी भी जिंदा हैं. इसी बीच एक्टर की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' की को-स्टार स्वस्तिका मुखर्जी ने सुशांत को याद करते हुए एक वीडियो शेयर किया. जिसमें वह एक्टर के साथ डांस करती दिख रही हैं. इस वीडियो को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट भी कर रहे हैं.

swastika mukherjee shares unseen dance video with sushant singh rajput
'दिल बेचारा' ऐक्ट्रेस स्वस्तिका को आई सुशांत की याद, साझा किया अनसीन वीडियो

By

Published : Jul 13, 2020, 3:02 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' की को-स्टार स्वस्तिका मुखर्जी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है.

जिसमें वह सुशांत के साथ डांस करती दिख रही हैं. बिहाइंड द सीन वाले इस डांस वीडियो में सुशांत और स्वस्तिका सालसा करने की कोशिश करते दिख रहे हैं.

वीडियो के साथ स्वस्तिका ने कैप्शन में लिखा, 'उन्होंने कीज़ी के साथ डांस किया और फिर मेरे साथ भी. उन्हें हमेशा ऐसे ही याद करूंगी. सिंपल, फन लविंग, खुश...सितारों के साथ डांस करते रहना. प्यार.'

स्वस्तिका ने इस वीडियो को शेयर करते हुए डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा को शुक्रिया भी कहा है, जिन्होंने इन पलों को कैमरे में कैद कर लिया था. उन्होंने लिखा है कि मैं इसे हमेशा संभाल कर रखूंगी.

स्वस्तिका के अलावा 'दिल-बेचारा' की ही को-स्टार संजना सांघी ने भी एक तस्वीर साझा की है. जिसमें वह सुशांत के साथ नजर आ रही हैं. यह तस्वीर 'दिल बेचारा' के ट्रेलर का आखिरी शॉट भी है जिसमें सुशांत संजना के साथ बातें करते हुए दिखे थे.

इस पोस्ट के साथ संजना ने कैप्शन में लिखा, 'ये सीन मेरा बेहद फेवरेट है. इस सीन को शूट करने में मुझे काफी मजा आया और ये सीन आप लोगों को भी काफी पसंद आया है. जब भी मैं इस तस्वीर को देखती हूं मुझे कुछ बेहतर महसूस होता है, मुझे नहीं पता ऐसा क्यों है.'

पढ़ें : विवेक ने की ऐश्वर्या और आराध्या के साथ बच्चन परिवार के जल्द ठीक होने की कामना

गौरतलब है कि यह फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म 'द फॉल्ट इन आर स्टार्स' की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. मुकेश छाबड़ा के निर्देशन में बनी यह फिल्म 24 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details