दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

स्वरा ने किया करण का समर्थन, बोलीं- 'नहीं हटाए चैट शो से नेपोटिज्म पर किए कमेंट' - स्वरा भास्कर करण जौहर

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद 'नेपोटिज्म' विवाद को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आए करण जौहर के बचाव में अभिनेत्री स्वरा भास्कर सामने आई हैं. उन्होंने अपने हालिया ट्वीट में तर्क दिया कि निर्देशक ने अपने चैट शो 'कॉफी विद करण' में से नेपोटिज्म वाले कमेंट नहीं हटाए.

swara bhasker, karan johar, ETVbharat
स्वरा ने किया करण का समर्थन, बोलीं- 'उन्होंने अपने चैट शो से नेपोटिज्म कमेंट नहीं हटाए'

By

Published : Jun 29, 2020, 6:05 PM IST

मुंबई : अभिनेत्री स्वरा भास्कर जो आजकल अपनी हालिया सीरीज 'रसभरी' और उसके इर्द-गिर्द घूम रहे विवाद को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं, उन्होंने अब करण जौहर का समर्थन किया है. सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही लोग निर्देशक की खूब आलोचना कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर उनका बॉयकॉट भी चल रहा है.

अपने ट्विटर हैंडल के जरिए स्वरा ने कहा कि जब करण पर सवाल उठाए जा रहे हैं, तो उन्हें इस बात का भी श्रेय देना चाहिए कि उन्होंने अपने चैट शो से नेपोटिज्म वाला कमेंट नहीं हटाया.

अभिनेत्री ने ट्वीट किया, 'एक पल रुक कर इस बात को मानते हैं कि @karanjohar ने इस सवाल का सामना किया है और पूरी इमानदारी से इसका जवाब भी दिया है. यह भी मानते हैं कि उन्होंने अपने चैट शो से प्रसिद्ध नेपोटिज्म वाला कमेंट नहीं हटाया, जो कि वो हटा सकते थे.'

जब एक ट्विटर यूजर ने अभिनेत्री से पूछा कि उन्होंने फिल्म निर्माता का समर्थन क्यों किया, तो जवाब में स्वरा कहती हैं कि आने वाले समय में निर्देशक के साथ उनकी कोई फिल्म नहीं आ रही है बस वह उन्हें बकाया श्रेय दे रही हैं.

पढ़ें- सुशांत की मौत पर किसी को जिम्मेदार ठहराना गलत है : सोनू सूद

कंगना रनौत पहली सेलिब्रिटी थीं जिन्होंने 'कॉफी विद करण' में जौहर पर स्टार किड्स को लॉन्च करके इंडस्ट्री में नेपोटिज्म को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था. अभिनेत्री ने उन्हें बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद का ध्वजवाहक कहा था.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details