मुंबई : अभिनेत्री स्वरा भास्कर जो आजकल अपनी हालिया सीरीज 'रसभरी' और उसके इर्द-गिर्द घूम रहे विवाद को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं, उन्होंने अब करण जौहर का समर्थन किया है. सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही लोग निर्देशक की खूब आलोचना कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर उनका बॉयकॉट भी चल रहा है.
अपने ट्विटर हैंडल के जरिए स्वरा ने कहा कि जब करण पर सवाल उठाए जा रहे हैं, तो उन्हें इस बात का भी श्रेय देना चाहिए कि उन्होंने अपने चैट शो से नेपोटिज्म वाला कमेंट नहीं हटाया.
अभिनेत्री ने ट्वीट किया, 'एक पल रुक कर इस बात को मानते हैं कि @karanjohar ने इस सवाल का सामना किया है और पूरी इमानदारी से इसका जवाब भी दिया है. यह भी मानते हैं कि उन्होंने अपने चैट शो से प्रसिद्ध नेपोटिज्म वाला कमेंट नहीं हटाया, जो कि वो हटा सकते थे.'