मुंबईः स्वरा भास्कर और नोरा फतेही जैसे बॉलीवुड एक्टर्स ने वेटरन अभिनेत्री शबाना आजमी की सेहत में जल्द सुधार के लिए प्रार्थना की, अभिनेत्री हाल ही में मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर खालपुर टोल-प्लाजा के नजदीक एक्सीडेंट का शिकार हो गई थीं, उनकी कार की टक्कर एक ट्रक से हो गई.
अभिनेत्री को इमरजेंसी में इलाज के लिए नवी मुंबई में स्थित महात्मा गांधी मिशन मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल(एमजीएम-एमसीएच) में ले जाया गया, और बाद में उन्हें आगे के इलाज के लिए अंधेरी के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल(केडीएएच) में शिफ्ट किया गया.
एमजीएम-एमसीएच के मेडिकल सुपरिटेंडेंट(लेफ्टिनेंट जनरल) के.आर, सलगोत्रा ने आईएएनएस को बताया, 'हमने एक्स-रेज, एक सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड लिए हैं और अन्य टेस्ट कराए हैं. उन्हें सर, गर्दन और रीढ़ की हड्डी, चेहरे पर और दाई आंख में चोट आई है. वह होश में थी बोल रही थीं. अंदरूनी चोट के कोई निशान नहीं है.'
अधिकारी ने आगे बताया कि अभिनेत्री का कुछ घंटों के लिए इलाज किया गया उसके बाद परिवार वालों की इच्छा अनुसार उन्हें केडीएएच में शिफ्ट करने के लिए यहां से डिस्चार्ज कर दिया गया.
स्वरा और नोरा ने घायल शबाना आजमी के लिए की प्रार्थना - शबााना आजमी की सेहत में जल्द सुधार के लिए प्रार्थना
स्वरा भास्कर, नोरा फतेही, रितुपर्णा सेनगुप्ता समेत अन्य सेलिब्रिटीज ने शबाना आजमी की हालत में जल्द सुधार के लिए प्रार्थना की.
स्वरा और नोरा ने घायल शबाना आजमी के लिए की प्रार्थना
पढ़ें- शबाना आज़मी की हालत स्थिर, कोकिलाबेन अस्पताल में चल रहा है इलाज
अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने लिखा, ' शबाना आजमी मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर रोड एक्सीडेंट में घायल हैं. ओह माई गॉड बहुत प्रार्थनाएं कर रही हूं.'