मुंबई :बदलते वक्त के साथ बॉलीवुड सिनेमा भी बदल रहा है. इस बात का इससे बेहतरीन उदाहरण क्या होगा कि इस समय बॉलीवुड में समलैंगिकता पर फिल्में बन रही हैं और सफल कारोबार भी कर रही हैं. फिल्म शीर-कोरमा में स्वरा भास्कर और दिव्या दत्ता भी एक दूसरे की प्रेमिका का किरदार निभाएंगी.
जी हां....फिल्म का निर्देशन फराज आरिफ अंसारी ने किया है. फिल्म में स्वरा और दिव्या के अलावा वरिष्ठ अभिनेत्री सुरेखा सिकरी भी अहम भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म शीर-कोरमा एक ऐसी महिला की कहानी है जिसमें वो अपने परिवार से संबंध, पहचान और स्वीकृति की भावना की खोज कर रही है.
कास्ट और फिल्म के बारे में बात करते हुए फराज ने बताया कि- "दिव्या और स्वरा इंडस्ट्री के दो प्रतिष्ठित नाम हैं और LGBTQIA और इस समुदाय के मजबूत सहयोगी भी हैं. उन्हें इस किरदार के लिए चुनना मेरे लिए आसान फैसला था. दरअसल, जब मैंने फिल्म लिखना शुरू किया तो मेरे दिमाग में दिव्या पहले से ही अपना किरदार निभाते दिख रही थीं.”
इस फिल्म में समलैंगिग रिश्ते की अनूठी मिसाल कायम करेंगी दिव्या दत्ता और स्वरा भास्कर
स्वरा भास्कर और दिव्या दत्ता आगामी फिल्म शीर-कोरमा में एक दूसरे की प्रेमिका का किरदार निभाएंगी. फराज आरिफ अंसारी द्वारा निर्देशित, फिल्म वरिष्ठ अभिनेत्री सुरेखा सिकरी भी अहम भूमिका में नजर आएंगी.
पढ़ें- ट्रोल्स ने पार कीं हदें...स्वरा ने भी चुटीले अंदाज में ली चुटकी!
अक्सर ऐसी फिल्मों को करने से बड़े स्टार्स कतराते हैं. पर फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने जा रहीं दिव्या दत्ता का कहना है, ”मैंने पहले भी फराज के साथ काम किया है और मुझे पता है कि वे क्या ऑफर कर रहे हैं. मेरे लिए यह सिर्फ फिल्म नहीं है, बल्कि यह एक महिला का उसके परिवार और उसकी पार्टनर के साथ के रिश्तों की कहानी है, जो कि हमारे समाज में मौजूद सभी धारणाओं के बारे में बात करने के लिए प्रेरित करेगी.”
बता दें हाल ही में एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा फिल्म में लेस्बियन प्रेम को दिखाया गया था. सोनम कपूर ने इस फिल्म में अहम भूमिका अदा की थी. वहीं दोस्ताना, मारगरीटा विद ए स्ट्रॉ, फायर, माई ब्रदर, अलीगढ़, कपूर एंड सन्स जैसी फिल्मों में समलैंगिकता की पहले भी कहानी दर्शकों के सामने लाइ जा चुकी है. अब शीर-कोरमा इस कहानी को कहती नजर आएगी.