दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

नागरिकता बिल पर स्वरा भास्कर ने दिया विवादित बयान, कहा- 'हैलो हिंदू पाकिस्तान' - स्वरा भास्कर ने कहा हैलो हिंदू पाकिस्तान

स्वरा भास्कर ने नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ बोलते हुए विवादित बयान दे डाला है. अभिनेत्री ने ट्वीट कर लिखा, 'हैलो हिंदू पाकिस्तान.'

Swara bhasker slams modi government says jinnah is reborn hindu pakistan
Swara bhasker slams modi government says jinnah is reborn hindu pakistan

By

Published : Dec 10, 2019, 10:16 AM IST

मुंबई:एक्ट्रेस स्वरा भास्कर राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखती हैं. स्वरा भास्कर ने नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ बोलते हुए विवादित बयान दे डाला है. सोमवार देर रात लोकसभा से नागरिकता संशोधन बिल, 2019 पास होने के बाद स्वरा ने ट्वीट कर मोदी सरकार की आलोचना की है.



स्वरा भास्कर ने ट्वीट कर लिखा- (भारत में...) धर्म नागरिकता का आधार नहीं है. धर्म भेदभाव का आधार नहीं हो सकता. राज्य धर्म के आधार पर फैसला नहीं ले सकता. नागरिकता संशोधन बिल ने मुसलमानों को स्पष्ट रूप से बाहर रखा है..”-NRC/CAB प्रोजेक्ट में जिन्ना का पुनर्जन्म हुआ है. हिन्दू पाकिस्तान को मेरा हैलो!

पढ़ें- बिग बॉस 13 : एक्स बॉयफ्रेंड विशाल पर भड़की मधुरिमा, कह दी ये बात



आपको बता दें, नागरिकता संशोधन बिल को लेकर विपक्ष ने लोकसभा में पुरजोर विरोध दर्ज कराया था. इस बिल पर 7 घंटे तक चली तीखी बहस के बाद आखिरकार ये पास हो गया. बिल के पक्ष में 311 और विपक्ष में 80 वोट पड़े. अब लोकसभा के बाद राज्यभा में बिल का पास होना बाकी है. नागरिकता संशोधन बिल का पास होना मोदी सरकार की बड़ी जीत मानी जा रही है.

मालूम हो स्वरा भास्कर मोदी सरकार के खिलाफ बयानबाजी से जरा भी नहीं कतराती हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान स्वरा ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए इसे किसानी की हत्यारी सरकार बताया था. पिछले दिनों एक्ट्रेस ने जेएनयू में फीस बढ़ोतरी विवाद पर रिएक्ट करते हुए स्टूडेंट्स का सपोर्ट किया था. साथ ही हायर एजुकेशन के लिए पब्लिक फंडिंग की वकालत की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details