मुंबईः बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर को हाल ही में सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. दरअसल उनका एक चैट शो में दिए इंटरव्यू का वीडियो वायरल हो गया जिसमें उन्होंने कथित तौर पर 4 साल के बच्चे को गाली दी थी. इसी मामले के जवाब में स्वरा ने कहा कि उन्होंने कभी बी बच्चों को गाली नहीं दी और न ही अपने को-एक्टर्स को.
वायरल हुए वीडियो में अभिनेत्री 4 साल के बच्चे को संदर्भ में चू...या और कमीना जैसे शब्दों का इस्तेमाल करती हुईं नजर आ रहीं हैं, उस बच्चे के साथ अभिनेत्री ने अपने करियर की शुरूआत में एड शूट के दौरान काम किया था.
अभिनेत्री ने कहा कि वायरल हुआ वीडियो किसी और संदर्भ में था.
मैंने कभी बच्चों को गाली नहीं दीः स्वरा भास्कर
स्वरा भास्कर द्वारा कथित तौर पर 4 साल के बच्चे को गाली देने को लेकर हुई कंट्रोवर्सी के जवाब में अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने कभी बच्चे को गाली नहीं दी है.
पढ़ें- स्वरा ने दी थी बच्चे को गाली, अब हो रहीं हैं ट्रोल
अभिनेत्री ने आईएएनएस को बताया, 'मैं कॉमेडी शो पर थी, मुंबई में शूटिंग के अपने पहले अनुभव के फनी घटना के बारे में बता रही थी. जिसे थोड़ा सा बढ़ा कर और थोड़ा तंज के अंदाज में पेश किया गया, जहां मैं कॉमिक अंदाज में थी, मैंने जो शब्द इस्तेमाल किए वह एडल्ड कॉमिक टोन दिखाने के लिए थे, स्ट्रगल के दौरान मुझे जो परेशानी हुई उसको दर्शाने के लिए.'
जब उनसे पूछा गया कि क्या मामले को ज्यादा तूल दे दिया गया? तो इसके जवाब में अभिनेत्री ने कहा, 'हां बिलकुल.. पूरी कंट्रोवर्सी बनाई हुई और टारगेटेड थी. मैं बोले गए शब्दों को जस्टिफाई करने की कोशिश नहीं कर रहीं हूं-- वह बिलकुल ही गलत शब्द थे, लेकिन उन्हें सीरियस होकर इस्तेमाल नहीं किया गया था. उसे सिर्फ मजाक में और खुद को लेकर बोला गया था. कॉमिक्स हमेशा ऐसा ही ऐसा करते हैं.'