मुंबई : एक्ट्रेस स्वरा भास्कर देश में हो रही घटनाओं पर न सिर्फ नज़र रखती हैं, बल्कि बेबाकी से उनपर अपनी राय भी देती हैं. हाल ही में उन्होंने एक और विषय पर अपनी राय व्यक्त करते हुए चिंता जताई है. दरअसल, पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली छात्रा को रंगदारी मांगने के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया. छात्रा पर पांच करोड़ रूपये की रंगदारी मांगने का आरोप है.
इस खबर से स्वरा भास्कर खासा परेशान दिखाई दे रही हैं. एक पत्रकार ने इस खबर को लेकर ट्वीट किया जिस पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए ऋचा ने लिखा, 'क्या हो क्या रहा है?' इसके बाद स्वरा ने इस खबर को लेकर ट्वीट किया, 'बेटी इन्हीं से बचाओ!! शर्मनाक!!'
वहीं, गिरफ्तार हुई शाहजहांपुर की छात्रा ने आरोप लगाया है कि चिन्मयानंद ने उसके साथ एक साल से अधिक समय तक दुष्कर्म किया. स्वरा भास्कर को अक्सर सामाजिक मुद्दों को लेकर खुलकर बात करने और आवाज उठाते हुए देखा गया है.