दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

पाक एक्ट्रेस वीना मलिक ने भारतीय पायलट का उड़ाया मजाक, स्वरा ने दिया मुंहतोड़ जवाब - वीना मलिक

हैदराबाद: बॉलावुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपनी बात को बेबाक तरीके से कहने के लिए जानी जाती हैं. चाहे वह इंटरव्यूज हों या सोशल मीडिया. वह हर कहीं अपनी बात को बेबाकी से कहती नज़र आती हैं. इसी कड़ी में स्वरा ने बॉलावुड में काम कर चुकी पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक को जमकर लताड़ लगाई है.

PC-Instagram

By

Published : Feb 28, 2019, 4:30 PM IST

दरअसल भारतीय वायुसेना के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद बुधवार को पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमले की नाकाम कोशिश की. जवाबी कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तान के एक लड़ाकू विमान को तो मार गिराया लेकिन ऑपरेशन के दौरान देश का एक मिग-21 जेट भी नष्ट हो गया. साथ ही भारतीय पायलट विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान की गिरफ्त में आ गए.

फिर क्या था पाकिस्तानी कलाकारों ने इस बात पर जमकर चुटकी ली. बिग बॉस के सीजन चार की फेम वीना मलिक ने भी भारत पर निशाना साधा और विंग कमांडर अभिनंदन की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा- 'अभी अभी तो आए हो अच्छी मेहमान नवाजी होगी आपकी.'

वीना मलिक के इस ट्वीट को देख स्वरा भास्कर भड़क गईं और उन्होंने पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना को टैग करते हुए लिखा- 'वीनाजी लानत है तुम पर और तुम्हारी बीमार मानसिकता पर. तुम्हारी खुशी निर्लज्ज है. हमारा जवान हीरो, बहादुर, शालीन और पकड़ में भी सम्मानित है.
बता दें कि इससे पहले भी वीना मलिक ने भारत के खिलाफ जहर उगला था. लगातार किए दो ट्वीट्स में वीना ने लिखा था- हम तुम्हें सरप्राइज देंगे. एक और ट्वीट में वीना ने एक गाना शेयर किया है जिसका टाईटल था- ऐ दुश्मन-ए-वतन, हम तुम्हें तोहफा देंगे.गौरतलब है कि पूरे देश में पायलट विंग कमांडर अभिनंदन के जल्द और सुरक्षित वापसी की उम्मीद जताई जा रही है. बॉलीवुड हस्तियों ने शांति का आह्वान करते हुए, भारतीय वायुसेना के पायलट की सकुशल वापसी की कामना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details