पाक एक्ट्रेस वीना मलिक ने भारतीय पायलट का उड़ाया मजाक, स्वरा ने दिया मुंहतोड़ जवाब - वीना मलिक
हैदराबाद: बॉलावुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपनी बात को बेबाक तरीके से कहने के लिए जानी जाती हैं. चाहे वह इंटरव्यूज हों या सोशल मीडिया. वह हर कहीं अपनी बात को बेबाकी से कहती नज़र आती हैं. इसी कड़ी में स्वरा ने बॉलावुड में काम कर चुकी पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक को जमकर लताड़ लगाई है.
दरअसल भारतीय वायुसेना के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद बुधवार को पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमले की नाकाम कोशिश की. जवाबी कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तान के एक लड़ाकू विमान को तो मार गिराया लेकिन ऑपरेशन के दौरान देश का एक मिग-21 जेट भी नष्ट हो गया. साथ ही भारतीय पायलट विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान की गिरफ्त में आ गए.
फिर क्या था पाकिस्तानी कलाकारों ने इस बात पर जमकर चुटकी ली. बिग बॉस के सीजन चार की फेम वीना मलिक ने भी भारत पर निशाना साधा और विंग कमांडर अभिनंदन की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा- 'अभी अभी तो आए हो अच्छी मेहमान नवाजी होगी आपकी.'