दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

स्वरा भास्कर कर रही हैं प्रवासियों की मदद, दिल्ली में फंसे मजदूरों को पहुंचाया घर

सोनू सूद और अमिताभ बच्चन की तरह ही अभिनेत्री स्वरा भास्कर भी दिल्ली के प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने में जुटी हैं. हाल ही में उन्होंने एक ट्वीट के जवाब में व्यक्ति की डीटेल्स मांगी ताकि वह उनकी मदद कर सकें. रिपोर्ट्स के मुताबिक वह अब तक 1500 प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेज चुकी हैं.

swara bhasker, ETVbharat
स्वरा भास्कर कर ही हैं प्रवासियों की मदद

By

Published : May 30, 2020, 12:43 PM IST

Updated : May 30, 2020, 1:19 PM IST

मुंबईः कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते प्रवासी मजदूर और कई लोग अपने-अपने घर जाने की गुहार लगातार सरकार से कर रहे थे, इस बीच सोनू सूद उनके लिए मसीहा बन कर आए और बहुत से प्रवासियों को उनके घर पहुंचाने के लिए बसों का इंतजाम किया.

अब इन्हीं मददगार सेलेब्स में नया नाम जुड़ गया है अभिनेत्री स्वरा भास्कर का. उन्होंने हाल ही में ट्वीट करते हुए दिल्ली के एक व्यक्ति की डीटेल्स मांगी ताकि वह उन्हें घर पहुंचा सकें. एक इंटरव्यू में इस बारे में अभिनेत्री ने कहा, 'प्रवासी मजदूर अपने घर पहुंचने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं और मैं घर पर आराम से बैठी हूं, ये सब देखकर मुझे शर्मिंदगी महसूस हुई. इसी गिल्ट फीलिंग की वजह से मैं घर से बाहर निकलीं और प्रवासी मजदूरों की मदद की.'

रिपोर्ट्स के अनुसार स्वरा दिल्ली में फंसे प्रवासी मजदूरों की मदद में जुटी हैं और इनमें ज्यादातर यूपी और बिहार के लोग हैं.

अभिनेत्री अब तक इन दो राज्यों के करीब 1500 मजदूरों को उनके घर भेज चुकी हैं.

पढ़ें- सोनू सूद ने 169 उड़िया लड़कियों को केरल से पहुंचाया घर, वीडियो देखें

गौरतलब है कि सोनू सूद जो इस लॉकडाउन के सच्चे हीरो साबित हुए हैं, उन्होंने हाल ही में केरल में फंसी 169 उड़िया लड़कियों को एयरप्लेन के जरिए घर पहुंचाने में मदद की. अमिताभ बच्चन ने भी यूपी के प्रवासियों के लिए मुंबई के हाजी अली से बस सेवा को स्पॉन्सर किया है.

Last Updated : May 30, 2020, 1:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details