हैदराबाद :कंगना रनौत एक बार फिर विवादित बयान देकर सुर्खियों में आ गई हैं. कंगना ने इस बार देश को मिली आजादी को भीख में मिली आजादी बता दिया है. कंगना का यह बयान अब किसी के भी गले से नीचे नहीं उतर रहा है. सोशल मीडिया पर कंगना रनौत के इस बयान की चौतरफा आलोचना हो रही है. आमजन से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स और राजनीतिक लोग भी कंगना पर सीधा निशाना साध रहे हैं.
क्या बोलीं कहा कंगना रनौत?
कंगना बृहस्पतिवार को टाइम्स नाउ की सम्मिट में पहुंचीं, जहां कंगना ने निजी मामलों से लेकर राजनीति पर अपने विचार रखे. इस बीच कंगना यह कहती सुनाई दीं कि 1947 में मिली देश को आजादी एक भीख में मिली आजादी थी. कंगना ने अपने बयान में कहा, 'सावरकर, रानी लक्ष्मीबाई, नेता सुभाषचंद्र बोस इन लोगों की बात करूं तो ये लोग जानते थे कि खून बहेगा लेकिन ये भी याद रहे कि हिंदुस्तानी-हिंदुस्तानी का खून न बहाए. उन्होंने आजादी की कीमत चुकाई, यकीनन, लेकिन वो आजादी नहीं थी वो भीख थी, असली आजादी तो 2014 में मिली है.'
कंगना के इस बयान पर इवेंट में बैठे कुछ लोगों ने तालियां भी बजाई, लेकिन कंगना के इस बयान एक धड़ा एक्ट्रेस के खिलाफ भी खड़ा हो गया है. इसमें कंगना रनौती की को-एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भड़क उठीं और ट्वीट कर लिखा, 'कौन हैं वो बेवकूफ लोग जिन्होंने इस बात को सुनकर तालियां बजा दी, मैं जानना चाहती हूं.'