दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

स्वरा ने की JNU को बचाने की अपील, पूजा ने बॉलीवुड-गोयल की मुलाकात पर किया कमेंट

स्वरा भास्कर ने जेएनयू हिंसा के दौरान लोगों से कैंपस के मुख्य द्वार पर आकर सरकार और पुलिस को हिंसा रोकने के लिए मजबूर करने की अपील की. उसी बीच अभिनेत्री पूजा भट्ट ने सीएए पर चर्चा करने के लिए डिनर सेशन में शामिल होने वाले बी-टाउन सेलिब्रिटीज पर आलोचनात्मक कमेंट किया.

ETVbahrat
जेएनयू हिंसा पर स्वरा और पूजा ने किया रिएक्ट

By

Published : Jan 6, 2020, 1:45 PM IST

मुंबईः अभिनेत्री स्वरा भास्कर जो कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट हैं उन्होंने एक वीडियो ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लोगों कैंपस के गेट पर बड़ी संख्या में पहुंचकर भीड़ को रोकने की अपील की. वहीं पूजा भट्ट ने दो बीजेपी लीडर्स द्वारा नागरिकता कानून के बारे में आयोजित किए गए डिनर सेशन में शामिल होने वाले बॉलीवुड सेलेब्स पर आलोचना भरा कमेंट किया.

स्वरा ने ट्विटर पर लिखा, 'अर्जेंट अपील... सभी दिल्लीवाले प्लीज बड़ी संख्या में जेएनयू कैंपस के मेन गेट के बाहर बाबा गंगानाथ मार्ग पर इक्ट्ठा हों.. सरकार और दिल्ली पुलिस पर कथित एबीवीपी गुंडों के अटैक को रोकने के लिए दवाब डालें. प्लीज प्लीज दिल्ली में सभी को शेयर करें..'

सीएए को लेकर दो बीजेपी लीडर्स द्वारा बीटाउन सेलिब्रिटीज के लिए आयोजित डिनर सेशन की ओर इशारा करते हुए अभिनेत्री पूजा भट्ट ने ट्वीट किया, 'मेरी 'फ्रेटर्निटी' के सदस्य माने जाने वाले जो कि आज शाम रूलिंग पार्टी के साथ विचार-विमर्श और डिनर करने वाले हैं, यकीन करना तुमने उनसे देश भर में फैली हिंसा को रोकने के लिए प्रार्थना की और उसी टाइम एक लजीज डिनर का हिस्सा भी बन रहे हो, खुद की मदद कर लो.'

पढ़ें- बी-टाउन ने की JNU हिंसा की आलोचना

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और बीजेपी के उप राष्ट्रपति जय पांडे ने कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से मुंबई के फाइव स्टार होटल ग्रैंड हयात में सीएए से जोड़कर 'मिथ और सत्य' नामक विषय पर चर्चा के लिए मुलाकात की. इन सेलेब्स में कैलाश खेर और उर्वशी रौतेला भी शामिल हैं.

इस इवेंट के लिए बॉलीवुड के बड़े नामों को न्योता दिया गया था जिनमें ऋचा चड्ढा, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, रवीना टंडन, कबीर खान, राजकुमार हिरानी, मधुर भंडारकर, बोनी कपूर और प्रहलाद कक्कड़ शामिल हैं.

जेएनयू में रविवार की शाम कथित एबीवीपी और आरएसएस के गुंडो ने मास्क पहनकर प्रोटेस्ट कर रहे स्टूडेंट्स और टीचर्स पर हमला किया. इस बर्बर आक्रमण में दर्जनों लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details