दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

स्वर्गीय इरफान के लिए पत्नी ने लिखा भावुक नोट, पोस्ट हुआ वायरल - सुतापा सिकदर इरफान खान

इरफान खान की पत्नी सुतापा सिकदर ने अपने पति के चले जाने के बाद सोशल मीडिया पर दिल को छू लेने वाला पोस्ट लिखा. उन्होंने फेसबुक पर अपनी डिस्प्ले पिक्चर (डीपी) में पति के साथ खूबसूरत तस्वीर भी अपडेट की.

ETVbharat
स्वर्गीय इरफान के लिए पत्नी ने लिखा भावुक नोट, पोस्ट हुआ वायरल

By

Published : May 1, 2020, 10:42 AM IST

मुंबईः स्वर्गीय अभिनेता इरफान खआन की पत्नी सुतापा सिकदर ने सोशल मीडिया के जरिए अभिनेता के लिए भावुक पोस्ट लिखा. इरफान का निधन बुधवार को शहर के अस्पताल में हुआ.

उन्होंने अपनी डीपी को भी अपडेट करते हुए पति इरफान खान के साथ खूबसूरत तस्वीर पोस्ट की और लिखा, 'मैंने खोया नहीं है मैंने हर मायने में पाया है...'

फेसबुक पर इस पोस्ट को इरफान के बहुत सारे फैंस ने पसंद किया और प्यारे कमेंट किए.

एक यूजर ने लिखा, 'तुम बहुत मजबूत हो. प्यार.' वहीं एक का कहना था, 'आपको सुपर सैल्यूट.'

सुतापा और इरफान एक दूसरे से दिल्ली स्थित नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा को अपने कॉलेज के दिनों में मिले थे, जहां दोनों को प्यार हुआ और 1995 में आखिरकार दोनों ने शादी की.

पढ़ें- इरफान खान के बेटे ने लिखा भावुक नोट, व्यक्त किया आभार

इरफान ने अपनी आखिरी सांस 54 साल की उम्र में बुधवार को ली. वह मुंबई के कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल में कोलन इंफेक्शन की वजह से इसी हफ्ते भर्ती हुए थे. दुर्भाग्यवश, वह काल का ग्रास बन गए और हम सबको हमेशा के लिए अलविदा कह दिया.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details