दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सुजैन का इंस्टाग्राम अकांउट हुआ था हैक, पोस्ट शेयर कर लोगों को किया 'सावधान' - sussanne khan latest post

बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान ने एक पोस्ट साझा करते हुए बताया कि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया था. ऐसे में सुजैन ने लोगों को नसीहत दी है कि ऐसे चोरों से सावधान रहें. हालांकि उनका अकाउंट अब वापस उनके संचालन में आ गया है.

sussanne khans instagram account hacked people cautious
सुजैन खान का इंस्टाग्राम अकाउंट हो गया था हैक, पोस्ट शेयर कर लोगों को किया 'सावधान'

By

Published : Oct 20, 2020, 1:47 PM IST

Updated : Oct 20, 2020, 1:55 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उनका इंस्टाग्राम अकांउट हैक हो गया था. साथ ही उन्होंने हर किसी को हैकर्स से सावधान रहने के लिए भी आगाह किया.

सुजैन अपनी पोस्ट में लिखती हैं, 'मेरा इंस्टाग्राम अकाउंट एक फर्जी ईमेल के जरिये हैक हो गया था. मुझे उसके सही होने का पता नहीं चला और इसलिए मैंने बटन पर क्लिक किया. मैं यह बताने के लिए नोट लिख रही हूं कि कृपया किसी भी संदिग्ध ईमेल या मैसेज पर क्लिक न करें.'

सुजैन आगे लिखती हैं, 'स्थिति को जल्दी ठीक करने और कम से कम वक्त में मुझे मेरा अकाउंट वापस दिलाने के लिए मैं इंस्टाग्राम टीम का शुक्रिया अदा करती हूं... सुरक्षित रहें और इन वायरल चोरों से सावधान रहें. सुजैन खान.'

बता दें, सुजैन सोशल मीडिया हैंडल पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह परिवार और काम से जुड़ी बातें और फोटो अपने फैंस के साथ शेयर करती हैं.

गौरतलब है कि सुजैन खान अभिनेता ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी हैं. दोनों ने साल साल 2014 में एक दूसरे से आपसी सहमति के साथ तलाक ले लिया था. दोनों के दो बच्चे ऋदान और ऋहान भी हैं जो अपने पिता ऋतिक रोशन के साथ रहते हैं.

वहीं लॉकडाउन के समय में अपने दोनों बच्चों की खातिर सुजैन ऋतिक के घर में ही शिफ्ट हो गईं, जिसे लेकर भी ये कयास लगाए जा रहे थे कि शायद दोनों एक बार फिर से एकसाथ हो गए हैं. लेकिन बाद में उन्होंने बताया कि वो केवल लॉकडाउन की वजह से यहां आई हैं.

पढ़ें : डॉक्टर का डांस देख इंप्रेस हुए ऋतिक, बोले-"ये स्टेप्स आपसे सीखना चाहता हूं"

जिसके बाद एक्टर ने उनके लिए एक मैसेज भी लिखा था. उन्होंने लिखा था, ऐसे समय में अपने बच्चों से अलग होने के बारे में सोचना, यह मेरे लिए एक माता-पिता के रूप में अकल्पनीय है.

Last Updated : Oct 20, 2020, 1:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details