दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

पति राजीव सेन को लेकर सुष्मिता की भाभी चारू ने रखी अपनी बात... - सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन शादी की खबरें

बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और भाभी चारू असोपा इन दिनों काफी लाइमलाइट में हैं. दोनों की शादी को अभी मात्र एक साल ही बीता है और दोनों के अलग होने की खबरें भी सामने आने लगी हैं. सोशल मीडिया पर लगातार एक दूसरे पर आरोप भी लगा रहे हैं. हाल ही में राजीव ने एक इंटरव्यू में अपनी पत्नी के बारे में बात करते हुए कहा था कि वे बहुत सीधी हैं. किसी ने उनका ब्रेनवॉश किया है. उनके इस बयान पर चारू ने कहा कोई भी मेरा ब्रेन वॉश नहीं कर रहा है. मैं अपना निर्णय लेने के लिए मैच्योर हूं.

Rajeev Sen Charu Asopa Marriage
Rajeev Sen Charu Asopa Marriage

By

Published : Jul 14, 2020, 8:28 PM IST

मुंबई : सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और भाभी चारू असोपा की शादी शुदा जिंदगी ठीक नहीं चल रही है. पहले इस बारे में दोनों ने चुप्पी साध रखी थी, लेकिन अब इस बारे में दोनों के बयान सामने आने लगे हैं.

हाल ही में एक लीडिंग पोर्टल से बातचीत में राजीव ने बयान दिया था कि उन्हें लगता है चारू का कोई करीबी उनका ब्रेनवॉश कर रहा है. अब चारू ने राजीव की बात का जवाब दिया है.

चारू ने कहा, 'कोई मेरा ब्रेनवॉश नहीं कर रहा. मैं अपने फैसले लेने के लिए खुद सक्षम हूं. मैं अपने फैसले हमेशा से ख़ुद लेती आई हूं. शायद उनका किसी ने ब्रेनवॉश किया है तभी तो उन्होंने हमारी फोटोज़ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से डिलीट कर दीं. अगर उन्हें लगता है कि मैं मासूम हूं और मैं किसी की भी बातों में आ जाऊंगी तो वह मुझे मेरे मुश्किल वक्त में छोड़कर क्यों गए? यही वक्त है जब दोनों परिवार साथ में बैठें. लेकिन राजीव हमारी पहली सालगिरह से पहले ही दिल्ली चले गए. दो महीने होने वाले हैं उन्हें गए हुए... उन्होंने ऐसा क्यो किया? शक का कोई इलाज नहीं है. मेरे पास बात करने के लिए बहुत कुछ है लेकिन मैं अपनी पर्सनल लाइव की परेशानियां पब्लिक नहीं करना चाहती. मैं किसी की भी गॉसिप का हिस्सा नहीं बनना चाहती.'

इससे पहले राजीव ने कहा था, 'चारू का कोई करीबी उनका ब्रेनवॉश कर रहा है. राजीव ने कहा, 'मैं अपना घर छोड़कर क्यों आऊंगा. जब मैंने ये सारी खबरें सुनी थीं तो मुझे बहुत हंसी आई थी. मेरे तीन घर हैं एक दिल्ली में, एक मुंबई में और एक दुबई में. मुझे लगता है कि चारू का कोई करीबी उनका ब्रेनवॉश कर रहा है. क्योंकि वह बहुत सिंपल सी और मासूम सी लड़की है. वह कोई उसके फ्रेंड सर्किल में से भी हो सकता है. मैं उम्मीद करता हूं कि चारू अपना रास्ता न भटक जाए. एक बार मुझे पता चल जाए कि ये कौन कर रहा है कि तो उसके नाम और तस्वीर के साथ पोस्ट करूंगा. अगर वह मुझे नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा या करेगी तो मैं उससे ज्यादा नुकसान पहुंचाऊंगा.'

बता दें कि चारू असोपा ने बीते कुछ दिनों से न तो कोई नई तस्वीर साझा की और तो और जो पुरानी तस्वीरें थीं उन्हें भी सोशल मीडिया से हटा दिया गया है. यहां तक कि चारू ने अब अपने नाम में से पति का सरनेम भी हटा दिया है. वहीं राजीव ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपनी शादी की और चारू के साथ की जितनी भी तस्वीरें थीं, सब हटा दीं. इसके अलावा दोनों इंस्टाग्राम पर एक दूसरे को फॉलो भी नहीं कर रहे हैं.

मालूम हो कि चारू असोपा और राजीव सेन ने सात जून 2019 को कोर्ट मैरिज की थी. इसके बाद 16 जून को पूरे परिवार के सामने इन दोनों की शादी बड़े ही धूमधाम से हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details