मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल अपनी शादी को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों से तो साफ है कि दोनों रिलेशनशिप में हैं. लेकिन दोनों ने ही शादी को लेकर कभी खुलकर बयान नहीं दिए हैं. जब एक फैन ने यह सवाल खुलकर सुष्मिता पूछ लिया तो एक्ट्रेस इस सवाल को अपने बॉयफ्रेंड रोहमन की तरफ उछालती नजर आईं.
दरअसल, सुष्मिता, रोहमन, एलिशा और रिने इंस्टाग्राम पर एक साथ लाइव थे. फैन्स उनसे सवाल पूछ रहे थे और एक्ट्रेस जवाब देती चली जा रही थीं. सवाल-जवाब के इस दौर में एक ऐसा भी सवाल आया जिसने सभी का ध्यान खींचा. एक फैन ने सीधे तौर पर सुष्मिता से पूछ लिया कि वह रोहमन के साथ शादी के बंधन में कब बंधने जा रही हैं? सुष्मिता पहले तो बहुत जोर से हंसी और इसके बाद जब पूर्व मिस यूनिवर्स को कुछ समझ नहीं आया तो उन्होंने सवाल रोहमन की तरफ उछाल दिया.