मुंबईः सुष्मिता सेन के स्क्रीन कमबैक की तारीख तय हो गई है. पूर्व मिस यूनिवर्स अब आगामी शो 'आर्य' से अपना स्क्रीन कमबैक करने को पूरी तरह तैयार हैं. करीब 10 सालों के बाद अभिनेत्री की स्क्रीन पर वापसी हो रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शो 29 मार्च को लॉन्च किया जाएगा.
रिपोर्ट्स बताती हैं कि शो को राम माधवानी निर्देशित कर रहे हैं और वह वेब प्लेटफॉर्म डिजनी प्लस और हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी. 'आर्य' की शूटिंग दिसंबर, 2019 में शुरू हो गई थी और शो की कहानी राजस्थान के बैकग्राउंड पर आधारित है. सुष्मिता शो में टाइटल रोल कर रही हैं.
पढ़ें- 'सत्यमेव जयते 2' में जॉन अब्राहम निभाएंगे ट्रिपल रोल?