दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अब ये मुश्किल काम सीख रही हैं सुष्मिता सेन - स्कूबा डाइविंग

43 साल की उम्र में सुष्मिता सेन स्कूबा डाइविंग के गुर सीख रही हैं. उनके ये स्कूबा डाइविंग वाले वीडियो अब सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं.

Sushmita Sen learns to skin dive at the age of 43 with daughters

By

Published : Sep 2, 2019, 9:07 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 5:19 AM IST

मुंबई : एक्ट्रेस सुष्मिता सेन बीते लंबे समय से कभी अपनी रिलेशनशिप तो कभी अपनी फिटनेस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन अब उन्होंने कुछ ऐसा काम किया है जिसे देखकर आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएंगीं. जी हां! अब हमारी सुष्मिता जलपरी बन चुकी हैं. वह 43 साल की उम्र में स्कूबा डाइविंग के गुर सीख रही हैं. उनके ये स्कूबा डाइविंग वाले वीडियो अब सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं.

यह स्कूबा डाइविंग वाला एडवेंचर करने वाला वीडियो किसी और ने नहीं बल्कि खुद सुष्मिता सेन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से पोस्ट किया है. इस वीडियो में पूर्व मिस यूनिवर्स समुद्र की गहराई में गोता लगाती दिख रही हैं. इस वीडियो के साथ सुष्मिता ने काफी पॉजिटिव कैप्शन भी शेयर किया है.

इस वीडियो में समुद्र तल के पास मरून कलर की बिकिनी में सुष्मिता किसी जलपरी से कम नहीं लग रहीं. अपने इस नए कारनामे के साथ एक्ट्रेस ने अपने फैंस के लिए एक खूबसूरत सीख भी दी है. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, '43 साल की उम्र में स्किन डाइव सीख रही हूं. कभी भी किसी भी चीज के लिए देर नहीं होती.'

सुष्मिता सेन ने आगे लिखा, 'सिर्फ एक स्टेप और खुद पर विश्वास किसी भी चीज की शुरुआत करने के लिए जरूरी है, उसके बाद सब कुछ अपने आप होता चला जाता है. मैं इस समुद्र में तब तक डाइविंग करती रहूंगी जब तक मैं डांस करना नहीं सीख लेती. शुक्रिया हुसैन हसाम मुझे एक ही सांस की ताकत सिखाने के लिए!!' यह कैप्शन बता रहा है कि वह आत्मविश्वास से कितनी भरी हुई हैं.

बता दें कि सुष्मिता सेन की बेटियां भी उनके साथ स्कूबा डासविंग सीख रही हैं. सुष्मिता की दोनों बेटियां उनकी सबसे अच्छी दोस्त हैं. सोशल मीडिया पर आए दिन इन तीनों मां बेटियों के मस्ती करते वीडियो वायरल होते रहते हैं.

Last Updated : Sep 29, 2019, 5:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details