दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार, 'इति' से करेंगे शुरुआत - सुष्मिता सेन भाई राजीव सेन

सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन भी अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं, वह बतौर एक्टर अपने फिल्मी सफर की शुरुआत विवेक ओबेरॉय द्वारा निर्मित और विशाल मिश्रा द्वारा निर्देशित थ्रिलर 'इति : कैन यू सॉल्व योर ओन मर्डर?' से करने जा रहे हैं.

rajeev sen, ETVbharat
सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार, 'इटी' से करेंगे शुरुआत

By

Published : Jun 30, 2020, 8:04 PM IST

Updated : Jun 30, 2020, 9:04 PM IST

मुंबईः अभिनेत्री सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन भी अब जल्द ही बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. उनकी डेब्यू फिल्म होगी 'इति : कैन यू सॉल्व योर ओन मर्डर?' (Iti, Can you solve your own murder?), उन्होंने बताया कि वह हमेशा से अपने रचनात्मक पक्ष को दिखाना चाहते थे.

राजीव कहते हैं, 'फिल्में, एक्टिंग, परफॉर्म करना मेरी जिंदगी का बहुत बड़ा हिस्सा रहा है. अपने डेब्यू के लिए इतना शानदार लिखा हुआ किरदार, कॉन्सेप्ट आधारित यूनिक थ्रिलर फिल्म मिलना सम्मान की बात है.'

उन्होंने बताया कि वह खुद में रहने वाले इंसान रहे हैं. राजीव ने साझा किया, 'आखिरकार मैं बातचीत करने लगा लेकिन मेरे अंदर अपनी रचनात्मकता को जाहिर करने और किरदारों को जीवित बनाने की इच्छा हमेशा से थी. मैंने काफी समय तक सोचा लेकिन मेरे करीबियो और चाहने वालों ने मेरे अंदर का एक्टिंग के लिए जुनून को पहचान लिया. उन्होंने मुझे इसके लिए बढ़ावा दिया और फिल्म इंडस्ट्री में अपना सफर शुरू करने को कहा.'

जल्द ही डेब्यू करने जा रहे अभिनेता ने बताया कि उनकी बहन सुष्मिता सेन ने उन्हें काफी प्रेरित किया है, 'मेरी बहन, सबसे खूबसूरत इंसान, सुष्मिता सेन, ने भी मुझे बहुत ज्यादा प्रेरित किया. एक स्व-निर्मित महिला जिसने पूरे देश को गौरवान्वित किया और ग्लोबल आइकॉन है. उनका भाई होने पर मुझे बहुत गर्व है और खुशकिस्मती है कि उनका सपोर्ट हासिल है.'

राजीव ने बताया कि वह फिल्मों में एक्टिंग तो करना चाहते हैं लेकिन अपनी काबिलियत के हिसाब से. वह कहते हैं, 'मैं यहां हूं, अपनी डेब्यू फिल्म अनाउंस कर रहा हूं इतनी शानदार टीम के साथ और मैं बहुत एक्साइटेड हूं.'

पढ़ें- अक्षय और रणवीर के फैंस के लिए खुशखबरी, थिएटर में रिलीज होगी 'सूर्यवंशी' और '83'

फिल्म को विशाल मिश्रा ने लिखा है और निर्देशन किया है. 'इति : कैन यू सॉल्व योर ओन मर्डर?' से विवेक ओबेरॉय ने भी बतौर निर्माता वापसी की है.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

Last Updated : Jun 30, 2020, 9:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details