दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बॉयफ्रेंड रोहमन ने इस प्यार भरे अंदाज में कहा सुष्मिता को हैप्पी बर्थडे - sushmita sen birthday

सुष्मिता सेन आज 44 साल की हो गईं हैं. इस मौके पर उनके बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर उनकी एक तस्वीर शेयर कर उनको शुभकामनाए दीं. साथ ही उन्होंने अभिनेत्री के लिए एक प्यार भरा नोट भी लिखा.

Courtesy: Social Media

By

Published : Nov 19, 2019, 8:51 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन का आज बर्थडे है. इस खास मौके पर अभिनेत्री को सोशल मीडिया पर उनके फैंस और करीबियों ने उन्हें प्यार भरी शुभकामनाएं दीं. इसी बीच उनके बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने भी इंस्टाग्राम पर उनके लिए एक रोमांटिक पोस्ट किया है.

पढ़ें: जन्मदिन विशेष: खूबसूरती ही नहीं सादगी भरे अंदाज के लिए भी मशहूर हैं सुष्मिता

बता दें कि सुष्मिता और रोहमन बीते एक साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.

रोहमन ने इंस्टाग्राम पर सुष्मिता की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह झील के किनारे बैठी दिख रही हैं. तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'जैसे उगता सूरज दुनिया में रोशनी लाता है, तुम मेरे जीवन में रोशनी लाई हो!! सच कहूं, इस खास दिन मैं तुम्हारे बारे में पैराग्राफ लिखना चाहता था, लेकिन जब मैं तुम्हारे बारे में सोचता हूं तो मैं वैसे ही अवाक सा और निशब्द हो जाता हूं जैसा मैं तब हो गया था जब तुम यहां बैठी थी और मैं तुम्हारी तस्वीर ले रहा था!! जीवन के हर दिन तुम्हारी वजह से मैं और बेहतर इंसान बनना चाहता हूं. अब इससे ज्यादा खुदा से और क्या मांगू, उसने तो पूरी कायनात से मुझे नवाजा है. हैपी बर्थडे माई जान'.

अभिनेत्री वक्त के साथ-साथ और भी खूबसूरत होती जा रही हैं. फिलहाल वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ काफी खुश हैं. दोनों साथ में छुट्टियां मनाते और पार्टीज करते देखे जाते हैं. शादी को लेकर अभी कोई ऑफिशिल कन्फर्मेशन सामने नहीं आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details