दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अमेरिका में सुशांत के फैंस ने निकाली कार रैली, वीडियो वायरल - sushant singh rajput fans

सुशांत सिंह राजपूत के लिए न्याय की मांग करते हुए एक्टर के फैंस ने अमेरिका में एक कार रैली का आयोजन किया. इस रैली के एक वीडियो को सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किया है.

Sushant's supporters organise car rally in the US as mark of solidarity
अमेरिका में सुशांत के फैंस ने निकाली कार रैली, वीडियो वायरल

By

Published : Sep 6, 2020, 2:22 PM IST

मुंबई : दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के समर्थकों ने उनके लिए सच्चाई और न्याय की मांग करने के कैम्पेन में शामिल होते हुए अमेरिका में एक कार रैली का आयोजन किया.

सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने इस रैली के एक वीडियो को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किया है.

वीडियो के साथ कैप्शन में श्वेता ने लिखा, "संयुक्त राज्य अमेरिका के कैलिफोर्निया में कार रैली. हम इसे सच्चाई के लिए आगे बढ़ने का एक वर्ल्ड मूवमेंट कह रहे हैं. हैशटैगसत्याग्रहफॉरएसएसआर हैशटैगबिलबोर्डफॉरएसएसआर."

वीडियो में, कार की खिड़कियों पर पोस्टर्स लगे नजर आ रहे हैं. जिस पर सुशांत की तस्वीरें भी हैं. जिनमें लिखा है- हैशटैगसत्याग्रहफॉरएसएसआर : ए वर्ल्ड मूवमेंट फॉर ट्रथ.

एक अन्य ट्वीट में श्वेता लिखती हैं, "प्रार्थना करें कि ईश्वर उन्हें यह मनोभाव दें कि दोषी अपने दोष को स्वीकार कर लें और अपनी आत्मा को पाप के बोझ से मुक्त करें हैशटैगग्लोबलप्रेयर्सफॉरएसएसआर."

पढ़ें : LIVE- रिया से एनसीबी की पूछताछ जारी, दीपेश की हिरासत 9 सितंबर तक बढ़ी

(इनपुट-आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details