दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सुशांत की बहन ने सीबीआई जांच के फैसले का किया स्वागत - sushant singh rajput death case

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही इस मामले में सीबीआई जांच की मांग हो रही थी. हालांकि अब केंद्र सरकार ने इस केस में सीबीआई जांच की मंजूरी दे दी है. जिसके बाद सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सोशल मीडिया के जरिए इस फैसले को लेकर अपनी खुशी जाहिर की.

sushants sister shweta hails cbi probe into late actor death
सुशांत की बहन ने सीबीआई जांच के फैसले का किया स्वागत

By

Published : Aug 5, 2020, 6:39 PM IST

Updated : Aug 5, 2020, 7:38 PM IST

मुंबई : श्वेता सिंह कीर्ति इस बात से खुश हैं कि सीबीआई को आखिरकार उनके भाई व दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच करने की अनुमति दे दी गई.

सुशांत की बहन श्वेता उनके निधन के बाद से सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव हैं. उन्होंने ट्वीट कर अपनी खुशी का इजहार किया है.

श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने ट्वीट में लिखा, "ये सीबीआई है." इसके साथ ही उन्होंने हैशटैगरक्षाबंधनगिफ्ट और हैशटैगजस्टिस फॉरसुशांतसिंहराजपूत भी लिखा.

वहीं श्वेता ने अपने एक दूसरे ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया भी अदा किया है. श्वेता कीर्ति का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने भी इस मामले में सीबीआई जांच को मंजूरी मिलने पर खुशी जतायी.

पढ़ें : सुशांत मामले में सीबीआई जांच के फैसले पर अंकिता ने जताया आभार

बता दें सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट को ये बताया कि केंद्र सरकार ने सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई जांच के अनुरोध पर हामी भर दी है. सुशांत के निधन के बाद से ही इस मामले की सीबीआई जांच की लगातार मांग हो रही थी.

मालूम हो, 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.

Last Updated : Aug 5, 2020, 7:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details