मुंबई : श्वेता सिंह कीर्ति इस बात से खुश हैं कि सीबीआई को आखिरकार उनके भाई व दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच करने की अनुमति दे दी गई.
सुशांत की बहन श्वेता उनके निधन के बाद से सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव हैं. उन्होंने ट्वीट कर अपनी खुशी का इजहार किया है.
श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने ट्वीट में लिखा, "ये सीबीआई है." इसके साथ ही उन्होंने हैशटैगरक्षाबंधनगिफ्ट और हैशटैगजस्टिस फॉरसुशांतसिंहराजपूत भी लिखा.
वहीं श्वेता ने अपने एक दूसरे ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया भी अदा किया है. श्वेता कीर्ति का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.