दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सुशांत की याद में बहन ने शुरू की 'हैशटैगफीडफूडएसएसआर' पहल

दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति सोशल मीडिया के जरिए लगातार अपने भाई के लिए न्याय की मांग कर रही हैं. अब उन्होंने सुशांत की याद में गरीबों और बेघरों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए एक अभियान शुरू किया. जिसमें हर कोई जुड़ सकता है.

Sushants sister initiates FeedFood4SSR in late actors memory
सुशांत की याद में बहन ने शुरू की 'हैशटैगफीडफूडएसएसआर' पहल

By

Published : Sep 12, 2020, 4:16 PM IST

मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने दिवंगत भाई की याद में गरीबों और बेघरों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए एक अभियान शुरू किया है.

यह अभियान शनिवार को सुबह 9 से रात 9 बजे तक चलाया जाएगा।. शनिवार को श्वेता ने अपने असत्यापित अकाउंट से ट्वीट कर कहा, "चलिए आज हम किसी बेघर या गरीब को खाना खिलाने की कोशिश करते हैं. जब हम इसे करें तो अपनी आंखें बंद कर प्रार्थना करें. प्रार्थना करें कि सच जल्द से जल्द सामने आ जाए और भगवान हमारा सही दिशा में मार्गदर्शन करें. हम अपने प्यारे सुशात के लिए यह अच्छा काम करें. हैशटैगफीडफूडएसएसआर."

जो लोग इस अभियान में भाग लेने के इच्छुक हैं, वे जरूरतमंद और आवारा जानवरों को भोजन बांटे और इसी हैशटैग के साथ सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें साझा करें. सुशांत के पारिवारिक मित्र नीलोत्पल मृणाल ने भी इस पहल को अपना समर्थन दिया है.

नेटिजंस और सुशांत के प्रशंसक इस अभियान में शामिल हो गए हैं. एक उपयोगकर्ता ने फोटो साझा करते हुए ट्वीट किया, "मुझे यह अद्भुत अवसर देने के लिए मैं श्वेता सिंह कीर्ति का आभारी हूं. आज मैंने अनाथालय के 20 लोगों और छोटे बच्चों को खाना खिलाया. उनके चेहरे पर जो मैंने मुस्कान देखी वह अनमोल है. मैं इस काम को जारी रखूंगा."

ऑस्ट्रेलिया की एक प्रशंसक ने लिखा, "मेरे बच्चों ने कुछ बतखों को भोजन दिया क्योंकि हम शहर में किसी जरूरतमंद को नहीं ढूंढ सकें."

पढ़ें :अनुराधा पौडवाल के बेटे ने 35 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

कैलिफोर्निया के एक अन्य उपयोगकर्ता ने ट्वीट किया, "मैं कैलिफोर्निया में शेल्टर होम में नहीं जा पाया इसलिए मैंने कुछ जानवरों को खिलाया. सुशांत भाई एक पशु प्रेमी थे."

(इनपुट-आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details