दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सुशांत मामला : दूसरे दिन ईडी ऑफिस पहुंचे सिद्धार्थ पिठानी, पूछताछ जारी - sushant singh rajput death case

दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के वित्तीय लेन-देन की जांच के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार के दिन एक्टर के दोस्त और फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया है. फिलहाल सिद्धार्थ ईडी ऑफिस पहुंच चुके हैं और उनसे पूछताछ जारी है.

sushants flatmate siddharth pithani at ed for 2nd day
सुशांत मामला : दूसरे दिन ईडी ऑफिस पहुंचे सिद्धार्थ पिठानी, पूछताछ जारी

By

Published : Aug 11, 2020, 3:16 PM IST

मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी मनी लॉन्ड्रिंग जांच में अपना बयान दर्ज कराने के लिए मंगलवार को एक बार फिर से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष हाजिर हुए हैं.

पेशे से एक आईटी प्रोफेशनल सिद्धार्थ 14 जून को सुशांत के फ्लैट में ही मौजूद थे, जिस समय अभिनेता मृत पाए गए थे. सोमवार को पांच घंटे से अधिक समय तक वित्तीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की.

ईडी के एक अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर कहा कि सिद्धार्थ से सुशांत के वित्तीय विवरण से संबंधित सवाल पूछे गए और यह भी पूछा गया कि क्या उन्होंने दिवंगत अभिनेता के पैसों का इस्तेमाल किसी तरह से किया है या उनसे उधार लिए हैं.

सुशांत द्वारा अपनी कंपनियों में लगाए गए पैसों के बारे में भी उनसे पूछा गया है जिसमें सुशांत, उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती तीनों शामिल थे.

ईडी सिद्धार्थ से इस पर भी सवाल पूछ सकती है कि क्या रिया अपने खर्चों के लिए सुशांत के क्रेडिट कॉर्डस या अन्य वित्तीय लेनदेन का इस्तेमाल करती थीं और क्या वह उनके अन्य स्टाफ या बॉडीगॉर्डस से भी काम लेती थीं.

पढ़ें : सुशांत और दिशा केस में हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ सूरज पंचोली ने दर्ज कराई शिकायत

ईडी अब तक इस मामले की अपनी जांच में छह लोगों से पूछताछ कर चुकी है. मंगलवार को सुशांत की बहन मीतू सिंह भी ईडी ऑफिस पहुंची हैं.

(इनपुट-आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details