मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी इस तरह से उलझी हुई है कि उसे सुलझाते-सुलझाते कई ऐसे राज खुल रहे हैं, जिसे जानकर हर कोई दंग है. अब सुशांत सिंह राजपूत के ट्रेनर समी अहमद ने इस मामले में कई ऐसे राज खोलकर रख दिए हैं, जो अभी तक दबे हुए थे. समी अहमद पिछले 5 साल से सुशांत सिंह राजपूत को ट्रेनिंग दे रहे थे और सुसाइड से दो हफ्ते पहले ही उन्होंने समी को फोन भी किया था.
एक नेशनल मीडिया हाउस द्वारा करवाए गए स्टिंग ऑपरेशन में समी अहमद ने कई मामलों पर चुप्पी तोड़ी है. चैनल द्वारा जारी किए गए टेप में समी अहमद ने बताया है कि दो हफ्ते पहले सुशांत ने उन्हें कॉल किया था क्योंकि कुछ दिन पहले ही उनकी मां चल बसी थी और सुशांत ने फोन पर उनसे कहा था कि अगर किसी भी तरह की मदद चाहिए होगी तो वह उनसे बेहिचक कॉन्टेक्ट करें.
समी ने आगे कहा, 'दिसंबर 2019 से सुशांत कुछ दवाईंया ले रहे थे जो कि मेरे लिए आश्चर्य की बात थी. क्योंकि सुशांत पहले दवाओं में कभी विश्वास नहीं करते थे. ये दवाइयां उनके स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डाल रहे थे. इसे खाने के बाद उन्हें काफी बेचैनी होती थी और उनका शरीर सुन्न पड़ जाता था. मैंने उन्हें दवाइयों की जगह अपने शरीर और फिटनेस पर ध्यान देने के लिए कहा था लेकिन दिवंगत अभिनेता ने अपनी दवाइयों के कोर्स को पूरा करने पर जोर दिया.'
जब समी से रिपोर्टर ने पूछा कि क्या उन्हें सुशांत के मेडिकल कंडीशन से जुड़ी कुछ जानकारी थी तो इस पर उन्होंने चौंकाने वाला बयान दिया. सामी ने बताया कि, 'मुझे इस बारे में कुछ भी नहीं चल पाता था क्योंकि रिया इन सबमें मुझे पड़ने ही नहीं देती थी.'