दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सुशांत आत्महत्या मामले में रिया को लेकर नया खुलासा, जिम ट्रेनर ने कही ये बात... - सुशांत आत्महत्या मामला जिम ट्रेनर

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से इस केस में रोज नया मोड आ रहा है. सुशांत के सीए संदीप श्रीधर और क्रिएटिव मैनेजर सिद्धार्थ पिठानी के दावों के बाद सुशांत के परिवार पर भी आरोप लगने लगे हैं. वहीं इस बीच सुशांत के ट्रेनर समी अहमद ने जो खुलासे किए हैं, वो भी कम चौकाने वाले नहीं हैं. समी का कहना है कि सुशांत दिसंबर से ही कोई दवाई ले रहे थे. जो उन्होंने उससे पहले कभी नहीं ली थी.

Sushant's fitness trainer Samee Ahmed
Sushant's fitness trainer Samee Ahmed

By

Published : Jul 31, 2020, 4:41 PM IST

मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी इस तरह से उलझी हुई है कि उसे सुलझाते-सुलझाते कई ऐसे राज खुल रहे हैं, जिसे जानकर हर कोई दंग है. अब सुशांत सिंह राजपूत के ट्रेनर समी अहमद ने इस मामले में कई ऐसे राज खोलकर रख दिए हैं, जो अभी तक दबे हुए थे. समी अहमद पिछले 5 साल से सुशांत सिंह राजपूत को ट्रेनिंग दे रहे थे और सुसाइड से दो हफ्ते पहले ही उन्होंने समी को फोन भी किया था.

एक नेशनल मीडिया हाउस द्वारा करवाए गए स्टिंग ऑपरेशन में समी अहमद ने कई मामलों पर चुप्पी तोड़ी है. चैनल द्वारा जारी किए गए टेप में समी अहमद ने बताया है कि दो हफ्ते पहले सुशांत ने उन्हें कॉल किया था क्योंकि कुछ दिन पहले ही उनकी मां चल बसी थी और सुशांत ने फोन पर उनसे कहा था कि अगर किसी भी तरह की मदद चाहिए होगी तो वह उनसे बेहिचक कॉन्टेक्ट करें.

समी ने आगे कहा, 'दिसंबर 2019 से सुशांत कुछ दवाईंया ले रहे थे जो कि मेरे लिए आश्चर्य की बात थी. क्योंकि सुशांत पहले दवाओं में कभी विश्वास नहीं करते थे. ये दवाइयां उनके स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डाल रहे थे. इसे खाने के बाद उन्हें काफी बेचैनी होती थी और उनका शरीर सुन्न पड़ जाता था. मैंने उन्हें दवाइयों की जगह अपने शरीर और फिटनेस पर ध्यान देने के लिए कहा था लेकिन दिवंगत अभिनेता ने अपनी दवाइयों के कोर्स को पूरा करने पर जोर दिया.'

जब समी से रिपोर्टर ने पूछा कि क्या उन्हें सुशांत के मेडिकल कंडीशन से जुड़ी कुछ जानकारी थी तो इस पर उन्होंने चौंकाने वाला बयान दिया. सामी ने बताया कि, 'मुझे इस बारे में कुछ भी नहीं चल पाता था क्योंकि रिया इन सबमें मुझे पड़ने ही नहीं देती थी.'

समी ने आगे कहा, 'वह सुशांत के डिप्रेशन में होने के बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं. इसी वजह से मैंने उनके मामले में ज्यादा हस्तक्षेप नहीं किया क्योंकि मुझे लगा कि वह अपने बारे में अच्छी तरह से जानते हैं क्योंकि उन्हें हर चीज़ की पूरी जानकारी थी.'

समी ने कहा कि रिया के साथ जब सुशांत ने रिश्ते की शुरुआत की थी तो चीजें काफी अच्छी थी. जिम में रिया और सुशांत दोनों अच्छे से रहते थे. रिया उनपर ऑवररूल करती थीं? इस बात की जानकारी उन्हें नहीं है.

सुशांत सिंह राजपूत के ट्रेनर का मानना है कि मामले की जांच तो होनी चाहिए कि आखिर किस वजह से एक्टर की मौत हुई.

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने हाल ही में सुशांत सुसाइड केस में एफआईआर दर्ज कराई है. ये एफआईआर उन्होंने बेटे की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके ​परिजनों के खिलाफ की है. सुशांत के पिता ने 5 पन्नों की शिकायत में रिया चक्रवर्ती को उनकी मौत का जिम्मेदार ठहराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details