मुंबई : दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने शनिवार को आयोजित की जाने वाली ग्लोबल प्रेयर मीट में प्रशंसकों को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया.
शुक्रवार को श्वेता ने ट्वीट कर कहा, "एचटीटीपीएस..प्रेफॉरसुशांत डॉट कॉम में पंजीकरण के लिए खुद को सहज महसूस करें. गायत्री मंत्र शुद्धिकरण में मददगार है. नकारात्मकता को दूर भगाने के लिए आइए प्रार्थना करते हैं. ईश्वर हमें सच के लिए लड़ने हेतु साहस का आशीर्वाद दें. हैशटैगवॉरियर्सफॉरएसएसआर हैशटैगजस्टिसफॉरएसएसआर हैशटैगफेथइनसीबीआई हैशटैगग्लोबलप्रेयर्स4एसएसआर."
बुधवार को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने गुरुवार को सुशांत मामले पर जांच की कमान अपने हाथ में ले ली है. केंद्रीय जांच एजेंसी की एक टीम फिलहाल मुंबई में ही अभिनेता की मौत की जांच में जुट गई है, जो 14 जून को अपने घर में मृत पाए गए थे.