दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सुशांत के परिवार ने रिया के खिलाफ बयान देने के लिए बनाया दबाव : सिद्धार्थ पिठानी - sushant singh rajput

सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त और फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी द्वारा दिए गए एक बयान में उन्होंने बताया कि सुशांत के परिवार वाले उन पर रिया चक्रवर्ती के खिलाफ बोलने के लिए दवाब बना रहे हैं. जिसके बारे में वह कुछ भी नहीं जानते हैं.

sushants family pressures friend to make statement against riya
सुशांत के परिवार ने रिया के खिलाफ बयान देने के लिए बनाया दबाव : सिद्धार्थ पिठानी

By

Published : Aug 1, 2020, 7:52 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त और फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी ने मुंबई पुलिस को ईमेल भेजकर बताया कि सुशांत के परिवार के सदस्य उन पर अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ बयान देने के लिए दबाव बना रहे हैं.

सिद्धार्थ ने यह बात अपने द्वारा दिए गए एक बयान में भी कहा.

सिद्धार्थ ने मुंबई पुलिस को ईमेल भेजते हुए बताया, 22 जुलाई को मेरे पास सुशांत के परिवार से ओपी सिंह, मीतू सिंह और एक अनजान नंबर से कांफ्रेंस कॉल आया, जहां मुझसे रिया चक्रवर्ती और जब सुशांत के साथ वह माउंट ब्लैंक में रह रही थीं तो उनके खर्चों के बारे में पूछा गया.

सुशांत के परिवार ने रिया के खिलाफ बयान देने के लिए बनाया दबाव : सिद्धार्थ पिठानी

फिर 27 जुलाई को मेरे पास एक और अनजान नंबर से ओपी सिंह का फोन आया और उन्होंने मुझसे रिया चक्रवर्ती के खिलाफ बिहार पुलिस को बयान देने के लिए कहा.

वीडियो में सिद्धार्थ बता रहे हैं कि यह सब होने के बाद मुझे कुछ सही नहीं लगा तो मैंने तुरंत मुंबई पुलिस से कॉन्ट्रैक्ट किया और उन्हें सारी बात बताई.

सिद्धार्थ ने बताया कि उन पर रिया के खिलाफ वैसे बयान देने के लिए दवाब बनाया जा रहा है, जिसकी उन्‍हें जानकारी ही नहीं है.

पढ़ें : मनाली में कंगना के घर के बाहर चली गोली, शिकायत के बाद पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

बता दें कुछ दिनों पहले सुशांत के पिता कृष्ण कुमार सिंह ने रिया चक्रवर्ती सहित छह लोगों के खिलाफ पटना में अपने बेटे को कथित तौर पर आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए शिकायत दर्ज कराई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details