दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'ब्योमकेश बक्शी' में सुशांत की सह-कलाकार स्वास्तिका ने कहा, 'नकली आरआईपी क्यों?' - ब्योमकेश बक्शी सुशांत सह-कलाकार स्वास्तिका

सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी!' में उनकी को-स्टार रहीं बंगाली स्टार स्वास्तिका मुखर्जी ने एक्टर के निधन पर दुख व्यक्त किया. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि 'नकली आरआईपी' न लिखें.

Sushant's Byomkesh Bakshy Swastika
Sushant's Byomkesh Bakshy Swastika

By

Published : Jun 18, 2020, 10:53 PM IST

कोलकाता: बंगाली स्टार स्वास्तिका मुखर्जी, जिन्होंने साल 2015 में आई फिल्म 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी!' में सुशांत सिंह राजपूत के साथ अभिनय किया था, उन्होंने दिवंगत अभिनेता के लिए लिखे जा रहे 'नकली आरआईपी' पर नाराजगी जाहिर की है.

स्वास्तिका ने फेसबुक पर लिखा, "मैं इससे कभी नहीं उबर पाऊंगी. कभी नहीं. कभी भी नहीं. मीडिया, सोशल मीडिया और एजेंडा पेडलर्स ने सामूहिक रूप घृणा हमारे ऊपर फेका है. झूठा रेस्ट इन पीस क्यों लिखना? हमने उस आदमी को ऐसा करने की अनुमति भी नहीं दी. वह तब तक लड़ा जब तक जीवित था, वह अब अपनी कब्र से भी लड़ रहा है. माफ करना सुशांत, हमें खेद है. मैं हमेशा तुम्हारे हंसते चेहरे को याद रखूंगी. आज और हमेशा."

अभिनेत्री ने सुशांत और संजना सांघी के साथ एक फोटो भी साझा की, जो उनकी आगामी फिल्म 'दिल बेचारा' में दिवंगत अभिनेता के सह-कलाकार थे.

मालूम हो कि सुशांत सिंह राजपूत ने बीती 14 जून को अपने मुंबई स्थित घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. उनका अंतिम संस्कार मुंबई में किया गया था और आज पटना में उनकी अस्थियां विसर्जित की गईं.

इनपुट-आईएएनएस

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details