दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बहनों के साथ लड़ाई के बाद अस्पताल में एडमिट हो गए थे सुशांत : श्रुति मोदी के वकील - shruti modi

सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग एंगल सामने आने के बाद बड़े-बड़े खुलासे हो रहे हैं. इसी बीच सुशांत की पूर्व मैनेजर और रिया चक्रवर्ती की वर्तमान मैनेजर श्रुति मोदी के वकील ने सुशांत सिंह की बहनों पर आरोप लगाया है कि ड्रग पार्टी में उनकी बहनें भी शामिल होती थीं. साथ ही उन्होंने बताया कि सुशांत की तीन बहनें एक बार मुंबई आई थीं. लेकिन एक्टर के साथ उनकी ऐसी लड़ाई हुई कि वह हॉस्पिटल में एडमिट हो गए थे.

sushant was admitted to hospital after a fight with his sisters says shruti modi
सुशांत की बहनें भी ड्रग पार्टी में होती थीं शामिल : श्रुति मोदी के वकील

By

Published : Aug 31, 2020, 6:49 PM IST

मुंबई : दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मामले में आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं और इसी के साथ यह केस उलझता ही जा रहा है. जिसके तहत एक्टर से जुड़े कई लोगों से सीबीआई अभी तक पूछताछ कर चुकी है.

सुशांत की गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती आज लगातार चौथे दिन सीबीआई के सामने पूछताछ के लिए पेश हुई हैं.

इस केस में ड्रग एंगल सामने आने के बाद केस और भी ज्यादा उलझता जा रहा है.

जिसमें यह भी खुलासा हुआ कि सुशांत को ड्रग दिया जाता था. जो कि कोई और नहीं बल्कि उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ही उन्हें दिया करती थी.

इसी बीच सुशांत की पूर्व मैनेजर और रिया चक्रवर्ती की वर्तमान मैनेजर श्रुति मोदी के वकील ने सुशांत सिंह की बहनों पर आरोप लगाया है कि ड्रग पार्टी में उनकी बहनें भी शामिल होती थीं.

श्रुति मोदी के वकील अशोक सरोगी ने कहा, सुशांत सिंह की बहनें ड्रग पार्टियों में शामिल होती थीं. उन्होंने दावा किया है कि कम से कम तीन ड्रग पार्टियों में उनकी बहनें शामिल हुई थीं. अशोक ने तो यहां तक कहा है कि सुशांत की बहन जोकि मुंबई में रहती थीं, वह शराब की बहुत शौकीन थीं और वह ऐसी पार्टियों में शामिल हुईं हैं जहां ड्रग का इस्तेमाल किया जाता था. इस हिसाब से उनके परिवार को भी मालूम तो होगा ही कि सुशांत ड्रग ले रहे थे.

अशोक ने आगे बताया, ड्रग को लेकर एक व्हाट्सऐप ग्रुप भी बनाया गया था, जिसमें एक खास ड्रग को एके-47 के नाम से बुलाया जाता था. इसमें रिया, सुशांत के अलावा उनके कई और दोस्त भी शामिल थे. ऐसा हो ही नहीं सकता कि सुशांत और रिया के अलावा और कोई ड्रग का इस्तेमाल नहीं करता हो. वकील ने दावा किया है कि ड्रग के इस्तेमाल की वजह से सुशांत का करियर भी खराब हो रहा था. एक कंपनी उनको अपना ब्रांड अंबेसडर बनाना चाहती थी लेकिन उनकी हालत देख उन्होंने ये प्लान कैंसिल कर दिया.

वकील ने सुशांत के उनके परिवार के साथ रिश्तों पर भी दावा किया है कि एक्टर का उनके परिवार के साथ रिश्ता अच्छा नहीं था. नवंबर में सुशांत की तीन बहनें मुंबई पहुंची थीं. तीन दिन रहने के बाद सुशांत को भी बहनों के साथ वापस जाना था, लेकिन इतने में बहनों से सुशांत की लड़ाई हो गई.

लड़ाई ऐसी कि सुशांत अस्पताल तक पहुंच गए थे और बहनें होटल में रुकी थीं. अस्पताल में रहने के दौरान सुशांत के पिता का उनके पास फोन आया था तब एक्टर ने कहा था कि परिवार से बात करने की वजह से अस्पताल आ गया हूं, अब बात करके और तबियत खराब नहीं करनी है.

पढ़ें : बर्थडे स्पेशल : इस फिल्म ने बदल दी थी राजकुमार राव की जिंदगी

बता दें, सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती पर आरोप लगाया है कि रिया ने ही सुशांत की हत्या की है या उसको आत्महत्या के लिए उकसाया है. साथ ही परिवार का यह भी कहना है कि रिया ने सुशांत के अकांउट से पैसों की हेरा फेरी भी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details