दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सुशांत मामले में सामने आया दीपेश सावंत का व्हाट्सएप चैट, हुआ चौंकाने वाला खुलासा

सुशांत स‍िंह राजपूत केस की जांच में सीबीआई की टीम जुटी हुई है. इस मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं. इन सबके बीच सुशांत के हाउस स्टॉफ दीपेश सावंत की एक व्हाट्सएप चैट सामने आई है. जो कि 14 जून की है. इस चैट को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.

sushant suicide case whatsapp chat of 14th june dipesh sawant
सुशांत मामले में सामने आया दीपेश सावंत का व्हाट्सएप चैट, हुआ चौंकाने वाला खुलासा

By

Published : Aug 31, 2020, 7:17 PM IST

मुंबई : दिवंगत एक्टर सुशांत स‍िंह राजपूत मामले में आय दिन नए खुलासे हो रहे हैं. इसी बीच हाउस स्टॉफ दीपेश सावंत की एक व्हाट्सएप चैट सामने आई है.

चौंकाने वाली बात यह है कि ये चैट 14 जून के 10 बजकर 51 मिनट से लेकर 4 बजकर 29 मिनट के बीच की है, जिसमें सुशांत का भी जिक्र किया गया है.

इस चैट में दीपेश ने किसी को लिखा कि मुझे सुशांत ने एक डील को लेकर आपके संपर्क में रहने के लिए कहा है. ये मैसेज सुबह 10 बजकर 51 मिनट पर आया था.

इसके बाद 2 बजकर 48 मिनट यानी सुशांत की मौत के बाद उस शख्स की ओर से जवाब आया. वह लिखते हैं- भाई सेफ हैं ना? प्लीज जवाब दें, आपको कोई हेल्प चाहिए तो फोन करना हम बाहर हैं, अगर आपको कोई जरूरत लगे तो बताना हम 5 मिनट में आ जाएंगे. उसी शख्स ने 9 जून को सुशांत से व्हाट्सएप पर बातचीत की थी. जिसमें उसने सुशांत को लिखा था, 'भाई आपसे संपर्क करने की कोशिश कर रहा है उन्हें किसका नंबर दूं'. तो सुशांत की ओर से रिप्लाई गया, 'दीपेश मेरे साथ है'.

अब इस चैट के आधार पर सीबीआई दीपेश सावंत से पूछताछ कर रही है. यह जानने की कोशिश की जा रही है कि यह शख्स कौन है और सुशांत की मौत के बाद इस शख्स ने जो मैसेज दीपेश को किए उसका मतलब क्या है?

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून के दिन अपने मुंबई वाले फ्लैट में मृत पाए गए थे. उस समय वहां मौजूद लोगों में दीपेश भी शामिल थे.

पढ़ें : रिया के समर्थन में आईं तापसी पन्नू, किया यह ट्वीट

ऐसे में सीबीआई की टीम उनसे उस दिन की पूरी जानकारी लेने में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details