'दिल बेचारा' की रिलीज डेट आउट, संजना सांघी संग रोमांस करते नज़र आएंगे सुशांत - दिल बेचारा
हैदराबाद: बॉलीवुड के महेंद्र सिंह धोनी कहे जाने वाले एक्टर सुशांत सिंह राजपूत अपनी शानदार एक्टिंग से सभी के दिलों में खास जगह बना चुके हैं. बीते दिनों ही फिल्म 'सोनचिड़िया' में जहां वह एक डकैत के रोल में नज़र आए थे. तो वहीं अब जल्द ही सुशांत पिछले किरदार से पूरी तरह अलग रोमांटिक अंदाज में नजर आने वाले हैं.
PC-Twitter
जी हां, फिल्म का नाम है 'दिल बेचारा'. जो 29 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. मेकर्स ने एक तस्वीर के साथ रिलीज़ डेट का ऐलान किया है. इस तस्वीर में सुशांत बेहद क्यूट और रोमांटिक अंदाज में नज़र आ रहे है. वहीं उनके साथ एक्ट्रेस संजना सांघी भी काफी अट्रेक्टिव दिखाई दे रही हैं.
बता दें कि इस फिल्म का नाम पहले 'किजी और मैनी' रखा गया था. इसके बाद अब इस फिल्म नाम 'दिल बेचारा' फाइनल किया गया है. ये फिल्म मशहूर उपन्यास 'द फॉल्ट इन आवर स्टार्स' पर आधारित है. फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा प्रोड्यूस की जा रही इस फिल्म को मुकेश छाबरा डायरेक्ट कर रहे हैं.