मुंबई: इंसान में सपनों का होना लाजिमी है. बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की भी कुछ ऐसी सी पचास ख्वाहिशे थीं, जिन्हें उन्होंने कभी खुद अपने हाथों से लिखकर सोशल मीडिया पर साझा किया था.
इस सूची में महिलाओं को आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षित करने में उनकी मदद करना, बच्चों को डांस सिखाना और एक लेम्बोर्गिनी खरीदना जैसी कई सारी चीजें थीं.
रविवार को अभिनेता के निधन के बाद उनका यह पोस्ट फिर से वायरल हो रहा है. सुशांत ने पिछले साल सितंबर में सोशल मीडिया पर इसे साझा किया था.
उनकी इस सूची में महिलाओं को आत्मरक्षा के लिए तैयार करना, हवाई जहाज उड़ाना सीखना, बाएं हाथ से क्रिकेट मैच खेलना, ट्रेन से यूरोप की सैर करना, इसरो/नासा में वर्कशॉप के लिए 100 बच्चों को भेजना, नृत्य की कम से कम 10 शैली को सीखना और एक लेम्बोर्गिनी खरीदना जैसी कई सारी चीजें थीं.