मुंबई: अभिनेत्री स्वरा भास्कर का कहना है कि जिस तरह से सुशांत सिंह राजपूत का और उनके परिवार का नाम विभिन्न बहसों में घसीटा गया है, उसके लिए दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के परिवार से माफी मांगी जानी चाहिए.
स्वरा ने कहा, "एक आत्मनिरीक्षण का पल. मुझे लगता है कि हमें हैशटैगसुशांतसिंहराजपूत के परिवार से उतनी ही बार माफी मांगनी चाहिए, जितनी बार उन्होंने हमारी बहसों में अपना नाम सुना. यह हमारे बारे में नहीं है."
उन्होंने आगे लिखा, "सुशांत की एक रिलीज आ रही है, आइए हम खोए हुए उज्जवल सितारे की स्मृति का जश्न मनाएं. चलिए दयालु बनते हैं."
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने बांद्रा स्थित बंगले में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. उनके निधन के बाद से फिल्म जगत में नेपोटिज्म पर बहस छिड़ गई है.
अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने हालिया इंटरव्यू में इस मुद्दे पर बात की और करण जौहर, आदित्य चोपड़ा सहित कई फिल्म निर्माताओं पर आरोप लगाते हुए तापसी और स्वरा भास्कर को बी ग्रेड एक्ट्रेसेस कह डाला.
अब नेपोटिज्म और आउटसाइडर वर्सेज इनसाइडर की बहस आउटसाइडर वर्सेज आउटसाइडर में बदली नजर आ रही है. और इसका अंदाजा कंगना, तापसी और स्वरा के ट्विटर हैंडल से आसानी से लगाया जा सकता है. जहां शब्दों की जंग जारी है और एक-दूसरे पर खूब निशाना साधा जा रहा है.
इनपुट-आईएएनएस