मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और वरुण शर्मा की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान ने आत्महत्या कर ली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने सोमवार को मलाड में स्थित अपने अपार्टमेंट की 14वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी.
वरुण शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर उनके निधन पर दुख जताया है, उन्होंने अपनी दोस्त और पूर्व मैनेजर की तस्वीर भी साझा की.
अभिनेता लिखते हैं, 'मेरे पास शब्द नहीं है. स्पीचलेस. नम्ब. बिलकुल नकली लग रहा है. बहुत सारी यादें. बहुत ही प्यारी इंसान और दोस्त. तुम हर रोज एक मुस्कुराहट और विनम्रता के साथ सारी मुश्किलों का सामना करती थी. तुम्हारी बहुत याद आएगी. दुआएं और परिवार को हिम्मत. मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा कि दिशा तुम चली गई. बहुत जल्दी चली गई.'
रिपोर्ट्स के मुताबिक युवा सेलिब्रिटी मैनेजर ने जब आत्महत्या की तब सोमवार की रात वह अपने मंगेतर के साथ थीं. बोरीवली में अस्पताल ले जाते समय उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.