मुंबई : बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत से पूरे देश को बड़ा झटका लगा है. एक्टर ने 34 साल की उम्र में रविवार के दिन बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर उनके फैंस तक सभी ये खबर सुनकर हैरान हैं.
ऐसे में कंगना रनौत समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स ने सुशांत की मौत का जिम्मेदार बॉलीवुड इंडस्ट्री को बताया. जिसके बाद कई लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए बॉलीवुड की सच्चाई को उजागर किया है.
सुशांत की मौत की खबर से रेसलर बबीता फोगाट भी काफी ज्यादा आहत हुई हैं. जिसके बाद बबीता ने मशहूर फिल्म निर्देशक करण जौहर पर जमकर भड़ास निकाली है.
भारत की स्टार महिला पहलवान बबीता फोगाट ने सुशांत सिंह राजपूत के निधन के एक दिन बाद फिल्ममेकर करण जौहर पर जमकर अपना गुस्सा निकाला है.
कंगना रनौत के समर्थन में उतरीं बबीता ने करण जौहर को जमकर खरीखोटी सुनाई है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि फिल्म इंडस्ट्री करण की बपौती है क्या, इसको मुंहतोड़ जवाब क्यों नहीं देते?
सुशांत के सुसाइड के बाद कंगना रनौत ने भी एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो के बाद बबीता फोगाट भी कंगना के सपोर्ट में सामने आई हैं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'कंगना रनौत बहन की बात मुझे काफी हद तक सही लगती है. जो लोग छोटे शहरों से आते हैं उन लोगों के साथ वहां इस तरह का भेदभाव होता है जो नहीं होना चाहिए. फिल्म इंडस्ट्री किसी की बपौती नहीं है. भाई भतीजावाद बॉलीवुड की सबसे बड़ी बीमारी है मैंने खुद इसको काफी नजदीक से देखा है.'
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'अब समय आ गया है फिल्म इंडस्ट्री को चुनिंदा परिवारों की गिरफ्त से बाहर करवाया जाए. सभी देशवासियों को एकजुट होकर भाई भतीजावाद करने वालों की फिल्मों को देखना बंद किया जाए नहीं फिर पता नहीं कितने छोटे शहरों से गए लोगों को अपनी जान देकर इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी.' उन्होंने करण पर निशाना साधते हुए ट्वीट में लिखा, 'करण जौहर कौन है? क्या गंदगी फैला रखी है इसने फिल्म इंडस्ट्री में. इसकी बपौती है क्या फिल्म इंडस्ट्री इसको मुंहतोड़ जवाब क्यों नहीं देते? एक हमारी शेरनी बहन कंगना रनौत है जो इसको जवाब देती है. इस गैंग की सभी फिल्मों का बायकट करो.'
बबीता ने सुशांत की मौत पर दुख जाहिर करते हुए लिखा, 'अभी तो हमने बिहार के एक छोटे से कस्बे से आया हुआ सुशांत सिंह जैसे अद्भुत और उम्दा कलाकार को खोया है. यदि अभी हमने इनको सबक नहीं सिखाया तो पता नहीं कितने और कलाकारों को हमें खोना पड़ेगा. हम लोग जाग जाएं तो इनको सबक सिखाया जा सकता है और बदलाव लाया जा सकता है.'
पढ़ें : सुशांत की याद में फरहान अख्तर की कविता, कहा- 'सो जाओ भाई सो जाओ'
गौरतलब है कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का कल अंतिम संस्कार मुंबई के विले पार्ले स्थित शमशान घाट में हो गया है. सुशांत ने रविवार को आत्महत्या कर लिया था. जिसके बाद फैंस से लेकर पूरा देश उनकी मौत से हर कोई हैरान रह गया था. सुशांत की आत्महत्या के बाद बॉलीवुड के कई सितारों ने उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्घांजलि दी.