दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सुशांत को याद कर भावुक हुईं बहन श्वेता, फोटो शेयर कर लिखा इमोशनल नोट - sushant sister shweta emotional post

सुशांत सिंह राजपूत के निधन को 14 जुलाई के दिन एक महीना पूरा हो गया है. 14 जून को एक्टर अपने बांद्रा के घर में मृत पाए गए थे. अब एक्टर के निधन को एक महीना पूरा होने पर उनकी बहन श्वेता सिंह ने उन्हें याद करते हुए एक फोटो शेयर किया और उसके साथ ही एक इमोशनल नोट भी लिखा है.

sushant singh rajput sister shweta singh emotional post on social media
सुशांत को याद कर भावुक हुईं बहन श्वेता, फोटो शेयर कर लिखा इमोशनल नोट

By

Published : Jul 15, 2020, 11:29 AM IST

मुंबई : बीते दिन यानी मंगलवार को सुशांत सिंह राजपूत की मौत को एक महीना पूरा हो गया है.

इस मौके पर एक्टर की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भाई के साथ फोटो शेयर की. जिसके साथ उन्होंने एक इमोशनल नोट भी लिखा.

तस्वीर के साथ श्वेता ने कैप्शन में लिखा, 'तुम एक महीने पहले हमें छोड़ कर चले गए थे लेकिन तुम्हारी मौजूदगी आज भी हम सभी महसूस करते हैं. लव यू भाई. उम्मीद है कि तुम हमेशा खुश रहोगे.'

इससे पहले भी श्वेता ने एक वीडियो शेयर कर सुशांत के फैंस का शुक्रिया अदा किया था. जिन्होंने इस मुश्किल की घड़ी में उनकी पूरा सपोर्ट किया.

बता दें, कल 14 जुलाई को रिया चक्रवर्ती और अंकिता लोखंडे ने भी सुशांत के निधन के बाद पहली बार इंस्टाग्राम पर अपना-अपना पोस्ट डाला था.

अंकिता लोखंडे ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने घर के मंदिर के आगे एक ज्योत जलाई हुई फोटो शेयर की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था, 'चाइल्ड ऑफ गॉड.' अंकिता को सुशांत के निधन से बहुत बड़ा झटका लगा था, जिसके कारण वह बुरी तरह से टूट गई हैं.

मालूम हो, सुशांत ने 14 जून को अपने मुंबई वाले घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. जिसका कारण उनका पिछले 6 महीने से डिप्रेशन में होना बताया गया. हालांकि इस मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है. जिसके तहत कई लोगों से पूछताछ की जा चुकी है.

पढ़ें : सुशांत संग तस्वीर शेयर कर ट्रोल हुईं रिया, लोगों ने कहा-'सब ड्रामा है'

वहीं एक्टर के फैंस को सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है. जो कि 24 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है. फिल्म में सुशांत के साथ एक्ट्रेस संजना सांघी भी अहम किरदार में नजर आएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details