मुंबई : दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड करने से पहले 'दर्द रहित मौत' और 'मानसिक बीमारियों' से संबंधित कई शब्दों को गूगल पर सर्च किया था.
इस बात की जानकारी मुंबई पुलिस के कमिश्नर परम बीर सिंह ने सोमवार को दी.
मुंबई के पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह के अनुसार, सुशांत ने गूगल पर दर्द रहित मौत, सिजोफ्रेनिया और बाइपोलर डिसऑर्डर जैसे शब्दों को सर्च किया था.
इसके अलावा एक्टर ने अपना नाम भी कई बार सर्च किया था.
मुंबई के पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह कमिश्नर परम बीर ने सोमवार को मीडिया से बातचीत के दौरान इस बात का खुलासा किया.
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.
जिसके बाद से मुंबई पुलिस और बिहार पुलिस इस केस की जांच कर रही है. हालांकि सुशांत के सुसाइड केस में बिहार पुलिस के इनवॉल्व होने के बाद से मामले में तेज़ी से एक के बाद एक नए मोड़ आ रहे हैं.
आरोप लगाये जा रहे हैं कि मुंबई पुलिस, बिहार पुलिस को जांच में पूरा सहयोग नहीं कर रही है. इन आरोपों के बीच मुंबई पुलिस के मुखिया कमिश्नर परम बीर सिंह ने एक बड़ा बयान जारी किया है. उन्होंने मुंबई में जांच के लिए आई बिहार पुलिस के अधिकार क्षेत्र पर सवाल उठाया है.
पढ़ें : रक्षाबंधन पर भावुक हुईं सुशांत की बहनें, बचपन की फोटो शेयर लिखा इमोशनल नोट
साथ ही मामले में किसी राजनीतिक दल या नेता के शामिल होने की संभावनाओं से भी इनकार किया.