मुंबई : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को कहा कि मीडिया में सुशांत सिंह राजपूत मामले को बंद करने को लेकर जो रिपोर्ट सामने आ रही है, उनमें सच्चाई नहीं है और इस तरह की रिपोर्ट बेबुनियाद और झूठी है. सीबीआई ने स्पष्ट किया कि सुशांत मामले में उनकी जांच अभी भी जारी है.
सीबीआई ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, "सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच सीबीआई ने जारी रखी है. मीडिया में ऐसी अटकलें हैं कि सीबीआई किसी नतीजे पर पहुंची है. ये खबरें अटकलों पर आधारित हैं और गलत हैं."
पिछले कुछ दिनों से मीडिया के कुछ हिस्सो में ऐसी खबरें सामने आ रही हैं, जो बता रही हैं कि सीबीआई मामले को खत्म करने वाली है और इस संबंध में वह क्लोजर रिपोर्ट दाखिल करने के लिए तैयार है.
सीबीआई बिहार सरकार के अनुरोध पर दो महीने से अधिक समय से इस मामले की जांच कर रही है. एजेंसी ने दिवंगत अभिनेता के पिता कृष्ण किशोर सिंह की तरफ से दायर शिकायत के आधार पर एक प्राथमिकी दर्ज की थी.