मुंबई : बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के अचानक निधन ने सभी को निराश कर दिया है. सुशांत सिंह राजपूत आज भी अपने फैंस के दिलों में जिंदा है. सुशांत की मौत के बाद उनके जीवन से प्रेरित फिल्म बनाने की घोषणा हुई है. इस फिल्म में टिकटॉक स्टार सचिन तिवारी लीड रोल में नजर आएंगे.
फिल्म का टाइटल 'सुसाइड ऑर मर्डर : अ स्टार वॉज लॉस्ट' होगा और इसे शमिक मौलिक निर्देशित करेंगे. फिल्म इसी साल क्रिसमस पर ओटीटी प्लेटफॉर्म वीएसजी बिंज पर स्ट्रीम हो सकती है. वीएसजी के सोशल मीडिया पेज से फिल्म का फर्स्ट लुक भी साझा किया है, जिसमें सचिन तिवारी को बॉलीवुड में आउटसाइडर के रूप में दिखाया गया है.
पोस्टर के कैप्शन में लिखा गया है, "छोटे से कस्बे का एक लड़का फिल्म इंडस्ट्री में चमकता सितारा बन जाता है. यह उसकी कहानी है. एक आउटसाइडर के रूप में पेश हैं सचिन तिवारी. वीएसजी बिंज पेश करते हैं 'सुसाइड ऑर मर्डर'. विजय शेखर गुप्ता द्वारा प्रोड्यूज्ड और शमिक मौलिक द्वारा निर्देशित. संगीत श्रद्धा पंडित ने दिया है."
इससे पहले सुशांत की तरह दिखने की वजह से सचिन की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं.