दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

दिशा सालियान की मौत से परेशान होकर दवाइयां नहीं ले रहे थे सुशांत? - सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामला

सुशांत सिंह राजपूत की कथित खुदकुशी के मामले में पुलिस लगातार उनके संपर्क में रहे लोगों से पूछताछ कर रही है. हाल ही में पुलिस ने सुशांत के फिजियोथेरेपिस्ट से भी पूछताछ की. कुछ रिपोर्ट के अनुसार सुशांत दिशा सालियान की मौत की खबर से काफी परेशान थे. इसी वजह से उन्होंने दवाइयां खाना बंद कर दिया था.

sushant singh rajput had stopped taking medicines a few days before his demise
दिशा सालियान की मौत से परेशान होकर दवाइयां लेना छोड़ दिए थे सुशांत?

By

Published : Jul 21, 2020, 2:06 PM IST

Updated : Jul 21, 2020, 2:16 PM IST

मुंबई : एक्टर सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले को एक महीना से ज्यादा हो चुका है. लेकिन इस मामले में कुछ भी साफ पता नहीं चल पा रहा है.

इस सुसाइड केस में मुंबई पुलिस जांच में जुटी हुई है. जिसके तहत लगातार सेलेब्स समेत कई लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं.

इसी कड़ी में पुलिस ने तीन साइक्रेटिस्ट और फिजियोथेरेपिस्ट से भी पूछताछ की है, जो सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े रहे हैं.

बीते दिन यानी सोमवार को पुलिस ने सुशांत के फिजियोथेरेपिस्ट से करीब 5 घंटे तक पूछताछ की. इससे पहले पुलिस ने तीन साइक्रेटिस्ट से बात की थी.

एक लीडिंग पोर्टल की रिपोर्ट के अनुसार, एक्टर डिप्रेशन की दवाइयां ले रहे थे और उनके खास दोस्तों के बयान के अनुसार पता चला है कि सुशांत ने कथित सुसाइड से पहले दवाइयां लेना छोड़ दी थी. पुलिस सूत्रों का कहना है कि दिशा सालियान की मौत की खबर से एक्टर काफी परेशान थे. इसके बाद कई न्यूज रिपोर्ट में सुशांत का नाम दिशा से जोड़ा जा रहा था, जिससे वह काफी ज्यादा परेशान हो गए थे. दिशा टैलेंट मैनेजमेंट फर्म की एक कर्मचारी थीं, जिससे सुशांत सिंह जुड़े थे.

बता दें कि यह फर्म उदय सिंह गौरी चलाती हैं और गौरी ने पुलिस को बताया है कि सुशांत ने दिशा से अभी तक सिर्फ दो बार ही मुलाकात की है. पुलिस गौरी के बयान भी दर्ज कर चुकी है और अभी भी लगातार अन्य लोगों के बयान दर्ज कर रही है.

साथ ही खबर यह भी आ रही है कि अब पुलिस फिल्म समीक्षक राजीव मसंद से भी इस मामले में पूछताछ करेगी.

पढ़ें : नेपोटिज्म पर बोले अनुराग कश्यप, बहस करने वाले सेलेब्स पर कसा तंज

बता दें कि पुलिस ने शुरुआत में सुशांत सिंह राजपूत की मौत को खुदकुशी का मामला बताया था. इस मामले में अब तक निर्देशक संजय लीला भंसाली, कॉस्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा, अभिनेत्री संजना सांघी, सुशांत के मित्र संदीप सिंह, उनकी दोस्त और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा समेत करीब 36 लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं.

Last Updated : Jul 21, 2020, 2:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details